Himachal Corona update: कांगड़ा में कोरोना विस्फोट, एक साथ 111 मामले, प्रदेशभर में 302 नए मामले

पत्रिका न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता हुआ जा रहा है। प्रेदश में सोमवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 302 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। पहली मौत जिला कांगड़ा के टांड़ा में हुई है।

जहां पर गगल के 51 संक्रमित वहीं दूसरी मौत पावंटा राजबन निवासी 66 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ा। वहीं प्रदेश में आज मामलों की डिटेल कांगड़ा जिले में 111, हमीरपुर 49, चंबा 49, सिरमौर 29, ऊना 29, बिलासपुर 12, कुल्लू सात, शिमला 12, सोलन दो, किन्नौर और मंडी में एक-एक नया मामला आया है।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


Related Posts

Related Posts