कुल्लू: (B.Sharma) जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जहां मनाली लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। तो वहीं दर्जनों वाहन भी दारचा में फंस गए हैं। इसके अलावा लेह की ओर जा रहे करीब 250 मजदूर भी दारचा में फंस गए हैं। बर्फबारी के बीच हालांकि 2 दिनों तक मजदूर गाड़ियों में ही बैठे रहे। लेकिन अब गेमुर गांव के लोगों ने मजदूरों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध किया है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर किसी ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी करने के लिए लेह की ओर रवाना हुए थे।
लेकिन मनाली लेह मार्ग में पर हो रही बर्फबारी के चलते इन्हें दारचा में रोक दिया गया। जिसके चलते यह दारचा में ही फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों को जब इनकी हालत के बारे में पता चला तो इन्हें गांव के गोम्पा के हॉल में ठहराया गया और इनके लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार गेमूर, जिस्पा ओर दारचा में लेह जाने वाले 40 ट्रक ओर 15 छोटी गाड़ियां फंसी हुई हैं। फिलहाल यह मजदूर मनाली-लेह मार्ग बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद यह प्रवासी आगे जा सकेंगे। दारचा पंचायत प्रधान सोनम डोलमा ने कहा कि ट्रक चालक और मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था की गई है।
Related Posts
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ