हिमाचल वासियों के लिए एक बार फिर खत्तरे की घंटी, कोरोना फिर हुआ बेकाबू एक साथ 98 बौद्ध भिक्षुओं संक्रमित

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में आज 132 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिनमें धर्मशाला के सिद्धपुर स्थित ग्यातो मठ में 98 और बौद्ध भिक्षुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा सोलन जिले के दाड़लाघाट में पांच विद्यार्थियों के पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद स्कूल एहतियातन तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सोमवार को कांगड़ा जिले में 108, सोलन आठ, ऊना जिले में पांच, शिमला एक, मंडी एक, कुल्लू तीन, चंबा चार और बिलासपुर में दो नए मामले आए हैं।