कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू शहर से महज कुछ दूरी पर स्थित भुंतर में पुलिस ने व्यास नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। वहीं उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस ने भी थाना चौकियों को इस बारे सूचित कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि भुंतर के समीप ब्यास नदी में एक अज्ञात शव नदी में गिरा हुआ है।
सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम थाना प्रभारी गरिमा सूर्य के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया गया। हालांकि पुलिस की टीम ने मौके पर लोगों से सब के बारे में पूछताछ की लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं मिल पाई।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को भेज दिया है। थाना प्रभारी गरिमा सूर्य ने बताया कि शव के बारे में अन्य पुलिस चौकियों को अवगत करवा दिया गया है। वहीं पहचान के लिए इसे कुल्लू अस्प्ताल में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Related Posts
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ