शिमला: हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों के चुनावों के लिए आज कांग्रेस ने पार्षदों प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। शिमला में लंबी चर्चा के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आलाकमान को प्रत्याशियों की अंतिम सूची भेजी थी। प्रत्याशियों की अंतिम सूची को आलाकमान से अनुमति मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने नगर निगमों में वार्ड पार्षदों के चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चार नगर निगमों में पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के बाद अंतिम स्वीकृति के लिए कांग्रेस आलाकमान को भेज दिए।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक में इन नगर निगम चुनावों के लिए बनाए गए पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद सभी नगर निगमों के वार्ड पार्षदों के प्रस्तावित नामों को अनुमोदन के लिए आलाकमान को भेज दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ इन चुनावों में उतर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक, सभी पूर्व विधायक सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता पूरे तालमेल के साथ चुनाव प्रचार में जुटेंगे।
Related Posts
उन्होंने कहा गया कि पार्टी के जिस भी नेता व पदाधिकारी को चुनाव से संबंधित जो भी दायित्व सौंपा जाता है उसे उन्हें पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के पर्यवेक्षक पार्टी से जुड़े सभी लोगों पर अपनी नजर रखेंगे, जिससे पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए।
नगर निगम धर्मशाला
वार्ड प्रत्याशी
भागसूनाग रजनी देवी
मैक्लोडगंज अजीत नैहरियां
कश्मीर हाउस नीनू शर्मा
खजाजी मोहल्ला रोजी कश्यप
कोतवाली बाजार नरेंद्र जम्वाल
सचिवालय तृप्ति देवी
खेल परिसर अंग्रेश नाथ धीमान
सकोह कुलवीत चौधरी
श्यामनगर अनुराग धीमान
रामनगर देवेंद्र जग्गी
दारी सविता करकी
खनियारा रजनी व्यास
सिद्धपुर रीता देवी
सिद्धबाड़ी आशा देवी
पालमपुर
वार्ड प्रत्याशी
लोहना राजकुमार
पालमपुर अप्पर राधा सूद
आइमा ओंकार चंद
सुघर शशि डिंपल
घुघर खिलड़ू गोपाल चंद नाग
बिंद्राबन त्रिलोक चंद
खलेट इंदूबाला
चौकी निशा राज
मरांडा नीलम मलिक
राजपुर कुसुमलता
घघर टांडा निशा देवी
टांडा विनय कपूर
बनूणी अनिता देवी
मंडी
वार्ड प्रत्याशी
खलियार अलक नंदा हांडा
पुरानी मंडी आदित्या शर्मा
पड्डल पुष्पराज शर्मा
नेला राजेंद्र मोहन
मुघावीं योगराज
सनयार्ड रजनीश कुमार
तलियार अंजली सेन
पैलेस कालोनी-1 नवीन शर्मा
पैलेस कालोनी-2 वंदना साहनी
सुहारा भारती
समखेतर मिनाक्षी मोहंत
पगवाहन उर्मिला शर्मा
थनेरा प्रतीक शर्मा
बेहना जगदीश कुमार
दौधी अंजना कुमारी
सोलन
वार्ड प्रत्याशी
कथर पार्वती तंवर
चंबाघाट संगीता ठाकुर
जवाहर पार्क शीतल गुप्ता
ठोडो ग्राउंड पूजा
शिल्ली रोड पूनम ग्रोवर
चौनरीघाटी ईशा पराशर
डिग्री कॉलेज अभय शर्मा
सन्नी साइड उषा शर्मा
क्लीन नरेंद्र कुमार
हाउसिंग बोर्ड रीनू सेठी
तहसीन पटराडा संतोष ठाकुर
रिबोन ऑजी अनीता कुमारी