ऊना में चरस की खेप समेत दबोचे चंबा के तीन युवक

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के दायरे में पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक को चरस की खेप समेत गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। बताया जा रहा है कि पुलिस थाना बंगाणा की टीम जब डुमखर मार्ग पर रात के करीब एक बजे नाकाबंदी की थी तो उसी दौरान ऊना की ओर से कार एचपी 33 एफ (टी) 9484 में सवार होकर एक युवक आ रहा था। पुलिस ने जब कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमे तीन लोग सवार थे।

पुलिस जब कार की चेकिंग कर रही थी तो तीनों युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तोकार के डैशबोर्ड में 507 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस ने 21 वर्षीय जतिंदर कुमार, 20 वर्षीय विवेक कुमार व 20 वर्षीय योगराज निवासी तहसील सलूणी जिला चंबा के युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


Related Posts

Related Posts