चंबा पुलिस ने छापेमारी के दौरान 16.10 ग्राम चिट्टा व लाखों की नगदी की बरादम, आरोपी गिरफ्तार

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान व गुप्त सूचना के आधार पर अश्वनी कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी गांव व डाकघर बांगल तहसील सलूणी जिला चंबा उम्र 47 वर्ष के घर में रेड़ की तो वहां से कुल 16.10 ग्राम चिट्टा व 13,34,730/- रुपए नगदी बरामद की जिस पर आरोपी उपरोक्त को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है


व पुलिस थाना खैरी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । मुकदमा में आगामी अन्वेषण जाती है । मिली जानकारी के मुताबिक चंबा पुलिस को जब इसके बारे में गुप्त सूचना मिली हुई थी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त व्यक्ति के घर में छापेमारी की और उक्त खेप बरामद की गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंबा पुलिस नश तस्कारों के खिलाफ छेड़े अभियान में अब और सक्रिय हो गई है।

Related Posts


Related Posts