चंबा पुलिस के हाथ लगी सफलता, शहर से महज कुछ दूरी पर दबोचा चिट्टे समेत आरोपी

चंबा: हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। यह सफलता जिला चंबा में पुलिस को लगी है। जहां पर पुलिस ने एक युवक को 1.08 ग्राम चिट्टे की खेप समेत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने अरोपी को जिस कार में पकड़ा उस कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।


मिली जानकारी के मुताबिक बिते दिन देररात करीब साढ़े बजे चंबा-खजियार मार्ग पर भनेरा के समीप चंबा पुलिस ने नाकाबंदी की थी उसी दौरान एक कार नंबर एचपी 73-7863 को नियमित जांच के लिए रोका तो उसमें सवार युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगा पुलिस ने शक के आधार पर जब कार व युवक की तलाशी ली तो युवक ने तुरंत एक डिब्बी को गाड़ी से बाहर फेंक दिया। उसकी इस हरकत को देखते हुए उक्त पुलिस टीम को शंका हुई

Related Posts


जिसके चलते उन्होंने उस डिब्ब को अपने कब्जे में लेकर जब जांच की तो उसमें से पुलिस को 1.08 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आारोपी की पहचान आशीष पुत्र तिलक राज निवासी गांव सल्ली डाकघर चुवाडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। खबर की पुष्टि एसपी चंबा आरूल कुमार ने की है।

Related Posts