चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बिते दिन देररात का है। जहां पर तुनुहट्टी मार्ग पर एक कार सड़क से गहरी खाई में जा गिरी है। इस हादसे में परिवार के एक सदस्य की मौत व तीन गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने स्थानीये लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर पहुंचाया है। वहीं मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस को हादसे के कारणों की कोई जानकारी नहीं है।
मिली जानकारी के मुतातिबक बिते दिन देररात एक कार लाहडू से तुनुहड्टी की ओर जा रही थी। जैसे की कार ककीरा बस अड्डे के समीप पहुंची तो सकड़ से गहरी खाई में जा गिरी । इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान आविद वारी निवासी गांव भद्रम जिला चंबा के रूप में हुई है।
Related Posts
वहीं घायलों की पहचान मुस्ताक अहमद पुत्र मोहम्मद यासीन, नसीब बेगम पत्नी मोहम्मद यासीन उनेर मोहम्मद पुत्र मुस्ताक अहमद सभी निवासी गांव जवास जिला चंबा के रूप में हुई है। घटना करीब रात 10 बजे की बताई जा रही है। जब स्थानीयें लोगों ने कार को गहरी खाई में गिरते देखा तो तुरंत मौके पर पहुंच गए और पुलिस सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहर पुलिस थाना चुवाडी में मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।