बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में Ashish chaudhary ने चमकाया हिमाचल का नाम

सुंदरनगर: टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर (Tokyo Olympic Qualifier) आशीष चौधरी (Ashish chaudhary) ने स्पेन में आयोजित 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (35th Boxing International Boxing Competition) में अपना पदक पक्का कर लिया है। जिला मंडी के सुंदरनगर निवासी बाक्सर आशीष चौधरी (Ashish chaudhary_)  ने वीरवार देर रात हुए मुकाबले में इटली के खिलाड़ी को अपने पंच का दम दिखाते हुए एक रोमांचक मुकाबले में 4-1 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही देश के लिए पदक भी पक्का हो गया है। आशीष चौधरी का सेमीफाइनल मुकाबला अब रोमानिया (Romania) के मुक्केबाज के साथ होगा। गौरतलब है कि (35th Boxing International Boxing Competition) 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता स्पेन में आयोजित जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत के लिए विभिन्न भार वर्गों में 10 पदक पक्के हो चुके हैं।

प्रतियोगिता में आशीष चौधरी (Ashish chaudhary) सहित भारतीय टीम के 6 खिलाड़ी सेमीफाइनल में अपना स्थान बना चुके हैं। जिनमें बॉक्सर हुसैम, मनीश कौशिक, विकास यादव, सुमित संगवान और सतीश कुमार शामिल है। इनमें आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए जीत हासिल कर प्रदेश सहित देश का नाम रौशन किया है। आशीष चौधरी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं प्रतियोगिता में आशीष चौधरी के उम्दा प्रदर्शन के चलते स्वर्ण पदक हासिल करने की उम्मीदें देश के लिए प्रबल हो गई है। इधर, आशीष चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय बॉक्सिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के सहयोग और मार्गदर्शन को दिया है।

 

Related Posts

ENGLISH

Sundernagar: Tokyo Olympic qualifier Ashish Chaudhary has confirmed his medal in the 35th Boksam International Boxing Competition held in Spain. Boxer Ashish Chaudhary, a resident of Sundernagar in district Mandi, showed his punch to the Italian player in the late night match, winning 4–1 in a thrilling match to make it to the semi-finals. With this, the medal for the country is also confirmed. Ashish Chaudhary will now have a semi-final match with the Romanian boxer. Significantly, the 35th Boksam International Boxing Competition is being held in Spain. In this competition,
10 medals have been confirmed for India in various weight categories. In the competition, 6 players of the Indian team including Ashish Chaudhary have made their place in the semi-finals. These include Boxer Hussam, Manish Kaushik, Vikas Yadav, Sumit Sangwan and Satish Kumar. Among them, Ashish Chaudhary has won the 75 kg category for India and has illuminated the name of the country including the state. There is a wave of happiness in the region on this achievement of Ashish Chaudhary. At the same time, due to Ashish Chaudhary’s excellent performance in the competition, the hopes of winning the gold medal have become strong for the country. Here, Ashish Chaudhary credits his success to the cooperation and guidance of the Boxing Federation of India.

Related Posts