ABVP का अनोखा प्रदर्शन, धर्मशाला में किया सदबुद्धि हवन, उठाई इस तरह की मांगे

धर्मशाला: अखिल भारतीय विद्यायर्थी परिषद (ABVP) ने आज धर्मशाला में एक अनोखे तरीके से विरोध व धरना प्रदर्शन किया हुआ है। एबीवीपी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला (Central University Dharamshala)  में परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विद्यायर्थी परिषद (Student council) अपने कई समस्यों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं आज इस कड़ी में आज एबीवीपी द्वारा सदबुद्धि हवन करवाया गया है।

इस दौरान एबीवीपी के कार्यकतार्ओं ने हवन में बैठकर विधिवत मंत्रोच्चारण (Duly chanted) किया और हवन में आहुति दी। बता दें की छात्र लगातार कुलपति ओर रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सोमवार को जब डीन आॅफ स्टूडेंट वेलफेयर रोशन लाल शर्मा छात्रों के साथ बात करने आए, तो छात्रों ने उनके साथ बातचीत का बहिष्कार कर दिया। उनकी मांग है कि कुलपति खुद उनसे बात करने आएं। छात्र अपनी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अनोखे तरीके अपनाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।