हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 570 नए कोरोना पॉजिटिव मामले,

Patrika News Himachal: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और मृत्यु दर में लगातार वृद्धि को देखते हुए सरकार ने हाई लोड वाले सात राज्यों में पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी व्यक्तियों पर इस माह की 16 तारीख के उपरान्त आने के लिए 72 घण्टे पहले की आरटीपीसीआर नेगटिव रिपोर्ट लानी होगी। वहीं रविवार की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश में बिते 24 घंटे में 570 नए मामले दर्ज किए गए है।

और प्रदेश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं बहारी राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्रा में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर रणनीति बना ली गई है। रविवार को हिमाचल के कांगड़ा में 128, जिला सोलन में 105, राजधानी शिमला में 92, मंडी में 59, जिला ऊना में 53, चंबा में 21, हमीरपुर में 21, कुल्लू में 10, जनजातीय जिला लाहुल में 7, किन्नौर में 2 मामले सामने आए है। इन मामलों के साथ प्रदेशभर में कोरोना से संक्रिमितों का आंकड़ा 69686 पहुंच गया है।


वहीं प्रदेश में एक्टिव मामले 5369 है। वहीं, 426 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राहत की बात यह है कि आज किसी भी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 69,686 पहुंच गया है। अभी 5,369 एक्टिव केस हैं। अब तक 63,177 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1102 है।

Related Posts

Related Posts