शिमला: हिमाचल प्रदेश में 180 होटल कारोबारी बिजली बोर्ड के डिफॉल्टर है। जो बिजली के बिल का भुगतान ना करके बोर्ड को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं। होटल कारोबारियों पर 31 जनवरी 2021 तक बिलों की देनदारी लंबित है।
प्रश्नकाल के दौरान आज विधायक आशा कुमारी द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि 365 करोड रुपए से अधिक की देनदारी मौजूदा उपभोक्ताओं की है जबकि ₹580000000 से अधिक की देनदारी उपभोक्ताओं की है जिनके बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं। सुख राम चौधरी ने कहा कि 69 करोड रुपए की देनदारी घरेलू उपभोक्ताओं जबकि 150 करोड रुपए से अधिक की देनदारी औद्योगिक इकाइयों की लंबित है।