Himachal News || बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने HRTC बस को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के रविवार का एक सड़क हादसा पेश आया हुआ है।हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के जुखाला के घयाना पुल के समीप एक ट्रक और एचआरटीसी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस पुल के निचे गिर गई। इस हादसे के दौरान बस में 12 के करीब सवारियां मौजूद थी।

गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। जिनमें से तीन गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी की यह बस शिमला से जंगलबैरी जा रही थी। ट्रक चालक मौके से फरार है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

विज्ञापन