हिमाचल के इस सिंगर के मुरीद हुए PM मोदी, शेयर किया भगवान राम पर गाया गाना; एक्स पर लिखी ये बात || Baba Hansraj Raghuvanshi

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Baba Hansraj Raghuvanshi || इन दिनों बाबा हंसराज रघुवंशी (Baba Hansraj Raghuvanshi) जो अपने गानों से लोगों का दिल जीतता है, काफी चर्चा में हैं। “मेरा भोला है भंडारी”  (Mera Bhola Hai Bhandari) गीत से प्रसिद्ध हुआ यह सिंगर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur of Himachal Pradesh) से है। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले, उन्होंने भगवान राम का एक गाना अपने यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर अपलोड किया था। इसे बहुत पसंद किया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशंसा की || Baba Hansraj Raghuvanshi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हंसराज के गाने ‘अयोध्‍या आए मेरे प्‍यारे राम’ (Ayodhya Aaye Mere Pyare Ram) की प्रशंसा की है। PM ने अपने एक्‍स  अकाउंट पर गाना शेयर कर लोगों से इसे सुनने की अपील की है। मोदी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का स्वागत करते हुए पूरा देश राममय हो गया है। सोशल मीडिया पर हंसराज का गाना बहुत पसंद किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट में प्रेमिका के साथ फेरे || Baba Hansraj Raghuvanshi

सिंगर ने अपनी प्रेमिका के साथ दो महीने पहले हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट में फेरे लिए थे। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लोगों को बताया। 2017 से दोनों डेट कर रहे थे। 2019 में हंसराज ने ‘मेरा भोला है भंडारी’ (Mera Bhola Hai Bhandari) गाकर काफी लोकप्रियता हासिल की। सिंगर ने ‘पल-पल दिल के पास’ नामक गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। OMG 2 के गाने ‘High-High Tunes’ में भी उनकी आवाज सुनाई दी। रघुवंशी ने कई प्रसिद्ध गाने में अपनी आवाज दी है। उन् होंने ‘लागी लगन शंकरा’ और ‘शिव समा रहे मुझ में’ जैसे कई गाने गाए हैं। साथ ही, ये गाने सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किए गए।