धर्मशाला में मैच देखकर लौट रहे युवक की खाई में गिरकर गई जान, डिप्टी सीएम ने जताया शोक

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

कांगड़ा। धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में परिवार सहित न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया (New Zealand-Australia) क्रिकेट मैच देखकर लौट रहे ऊना के युवक की कांगड़ा में पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। युवक की पहचान अमित भारद्वाज (32) निवासी गोंदपुर बुल्ला हरोली विधानसभा क्षेत्र ऊना के रूप पर हुई है। युवक की मृत्यु पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच देख कर वापस घर आ रहे हरोली विधानसभा क्षेत्र के गोंदपुर बुल्ला के अमित भरद्वाज की कांगड़ा में पहाड़ी से गिरकर मृत्यु की खबर बेहद दु:खद है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बता दें कि पुलिस थाना कांगड़ा के तहत घटित मामले में कांगड़ा बाईपास के पास कांगड़ा घाट में अमित गाड़ी खड़ी कर लघुशंका करने के लिए रुका। इसी दौरान पैर फिसलने के चलते ढांक से नीचे गिर गया। मामले की सूचना मिलने के बाद कांगड़ा थाने से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को खाई से निकाला। उसे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा पहुंचाया। यहां डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।