Himachal News || सांप के काटने से व्य​क्ति की मौत, अस्पताल लेते समय तोड़ा दम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के दायरे में आने वाले उपमंडल घुमारवीं के मरहोल गांव में एक व्य​क्ति का सांप ने काट लिया। जिस कारण व्य​क्ति की अस्पताल लेते समय मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि व्य​क्ति का सांप ने अपना ​शिकार उस समय बनाया जब वह बिस्तर पर सो रहा था। उसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। जब व्यक्ति को सांस लेने पर दिक्कत हुई और सांप कमरे में दिखाई दिया। बाद में एम्स ले जाते हुए व्यक्ति की मौत हो गई। 

मृतक श्यामलाल (40) पुत्र ठाकुरदास निवासी गांव मरहोल डाकघर टकरेड़ा तहसील घुमारवीं के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि अपने कमरे में सो रहा श्यामलाल सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे उठा। उसे हल्के पेट में दर्द के साथ चक्कर आने लगे। उसे सिविल अस्पताल घुमारवीं ले गए। चिकित्सकों ने श्यामलाल को दवा देकर घर भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है। 

विज्ञापन