रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्रा का साया, जानें 30 या 31 किस दिन राखी बांधना होगा शुभ

Patrika News Himachal
2 Min Read
रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्रा का साया, जानें 30 या 31 किस दिन राखी बांधना होगा शुभ

हर साल रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रंगबिरंगी राखी बांधती हैं वहीं, भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. भाई इच्छा और क्षमतानुसार बहनों को कोई उपहार भी दे सकते हैं. हालांकि इस बार रक्षा बंधन की तारीख को लेकर लोगों में बड़ी कन्फ्यूजन है. कोई 30 अगस्त तो कोई 31 अगस्त को रक्षा बंधन बता रहा है.

वाराणसी के मंदाकिनी तट पर स्थित काली मंदिर के ज्योतिषी महंतश्री अश्विनी पांडे के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन 2 दिन मनाया जाएगा. दरअसल, इस बार सावन पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट से लेकर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी. लेकिन 30 अगस्त की सुबह पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल भी आरंभ हो जाएगा, जो रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. भद्रा काल में राखी बांधना निषेध है. इसलिए 30 अगस्त को भद्रा काल के चलते सुबह से शाम तक राखी बांधने का मुहूर्त नहीं है. उस दिन रात में ही राखी बांधने का मुहूर्त है.

रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्रा का साया, जानें 30 या 31 किस दिन राखी बांधना होगा शुभ
रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्रा का साया, जानें 30 या 31 किस दिन राखी बांधना होगा शुभ

जबकि 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है, इस समय भद्रा का साया भी नहीं होगा. इसलिए या तो आप 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद राखी बांध सकती हैं या फिर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले.

Patrika News Himachal
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम