Bank Open on Rakshabandhan ll नहीं अटकेंगे अधूरे काम… रक्षाबंधन के दिन भी खुले रहेंगे बैंक! केवल इन राज्यों में रहेगी छुट्टी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Bank Open on Rakshabandhan ll दरअसल रक्षा बंधन (rakshabandhan) की छुट्टी कोई राजपत्रित छुट्टी नहीं बल्कि रजिस्टर्ड (registered ) छुट्टी होती है. इस वजह से कुछ राज्यों में रक्षा बंधन पर छुट्टी रहेगी तो कुछ में छुट्टी नहीं होगी. इस वजह से कुछ राज्यों (states) में बैंक रक्षा बंधन के दिन यानी 19 अगस्त 2024 को खुले रहेंगे. इस बार 19 अगस्त को रक्षा बंधन, झूलना पूर्णिमा और त्रिपुरा के महान राजा वीर विक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती भी है. इस अवसर पर त्रिपुरा, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा इस महीने किन दिनों बैंक बंद रहेंगे, इसकी सूची नीचे दी गई है। आपको बता दें कि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंक की बैंकिंग सेवाओं (banking services) का इस्तेमाल कर सकते हैं।वहीं, नकदी निकालने के लिए आप एटीएम का भी उपयोग कर सकते हैं।इसके अलावा ग्राहक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

नए महीने की शुरुआत के साथ ही आरबीआई द्वारा छुट्टियों (holidays) की सूची जारी कर दी जाती है।इस लिस्ट में अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के हिसाब से बैंक बंद रहने की लिस्ट (list) तैयार की जाती है. इस बार अगस्त महीने में कई बड़े त्योहार पड़ने वाले हैं, जिनमें रक्षा बंधन भी शामिल है. इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त दिन सोमवार (Monday) को मनाया जाएगा. देश के कई हिस्सों में बैंक पहले से ही बंद हैं. हालांकि रक्षा बंधन के दिन सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे. रक्षा बंधन पर खुले (open) रहेंगे बैंक

 

विज्ञापन