Ayushman Scheme || यहां जरूर देख लें दस्तावेजों की सूची, एक भी कम होने पर अटक सकता है आवेदन

Patrika News Himachal
2 Min Read
Ayushman Scheme || यहां जरूर देख लें दस्तावेजों की सूची, एक भी कम होने पर अटक सकता है आवेदन

Ayushman Scheme ||  आयुष्मान भारत कार्यक्रम के बारे में आपने सुना होगा? वर्तमान में बहुत से लोग इस योजना से जुड़कर लाभ ले रहे हैं। इस योजना को केंद्र सरकार ने शुरू किया था और अब कई राज्य सरकारें भी इससे जुड़ी हैं। इसलिए अब इसका नाम ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ है। ऐसे में योग्य लोग इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस इसके लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, क्योंकि अगर इनमें से कोई भी कम हुआ तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं ये दस्तावेज कौन से हैं।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ || Ayushman Scheme ||

दरअसल, अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं, तो इसके बाद आप योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ ले सकते हैं। इसमें कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पताल में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।

आवेदन के समय चाहिए होते हैं ये दस्तावेज || Ayushman Scheme ||

अगर आप भी पात्र हैं और आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपको उस वक्त कुछ दस्तावेज चाहिए…

ये दस्तावेज है आपका राशन कार्ड || Ayushman Scheme ||

  1. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. एक एक्टिव मोबाइल नंबर आदि।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन || Ayushman Scheme ||

स्टेप 1

  1. अगर आप भी योजना के लिए पात्र हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं
  2. इसके लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होता है
  3. केंद्र पर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना है, जो आपका आवेदन करेंगे

स्टेप 2

  1. फिर आपसे आपके दस्तावेज मांगे जाएंगे
  2. जिन्हें वेरिफाई किया जाएगा और आपकी पात्रता भी चेक होगी
  3. इसके बाद सब सब कुछ सही पाया जाएगा, तो आपका आवेदन योजना में कर दिया जाता है।
TAGGED:
Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम