हिमाचल के इस जिले में छोटी से बात पर दो लोगों में बहसबाजी, एक को उत्तारा मौत के घाट 

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश केजिला हमीरपुर में एक छोटे से झगडा खूनी में बदल गया। जिले के दायरे में आने वाले लंबलू क्षेत्र में दो लोगो के बीच आपसी मारपीट हो गई। मारपीट ऐसी हुई की एक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक व्य​क्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरूकर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसी राम नाम के व्य​क्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मृतक व्य​क्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। वहीं मृतक व्य​क्ति का सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

WhatsApp Group Join Now

बताया जा रहा है कि बालू घाट में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के गद्दी टौला गांव के प्रकाश चंद ओर झमेरडा गांव के जैसी राम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बडा हुआ है कि एक व्य​क्ति को मौत के घटा उत्तार दिया हुआ है। वहीं एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा और एएसपी अशोक वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×