AIIMS Bilaspur Recruitment || असिस्टेंट प्रोफेसर व जूनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन

ANIL KUMAR
2 Min Read
AIIMS Bilaspur Recruitment || असिस्टेंट प्रोफेसर व जूनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन

AIIMS Bilaspur Recruitment || बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हुई है जिला बिलासपुर में स्थित एम्स में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हुई है। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के दो और जूनियर रेजिडेंट के 52 और जूनियर रेजिडेंट डेंटिस्ट का एक पद भर जाएगा इस संबंध में एम्स प्रबंधक बिलासपुर की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।  जूनियर रेजिडेंट 52 पदों में अनारक्षित-12, ईडब्ल्यू के 10, अनुसूचित जाति के 5, अनुसूचित जनजाति के 3 और ओबीसी कोटे से 22 पद भरे जाएंगे। जूनियर रेजिडेंट (डेंटिस्ट्री) का एक पद ओबीसी कोटे से भरा जाएगा। इन पदों में छह पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर रखी गई है। उम्मीदवार का स्टेट या सेंट्रल मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना जरूरी है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपए जीएसटी के साथ और अन्य के लिए 1180 रुपए जीएसटी के साथ तय किया गया है। 28 नवंबर को एम्स बिलासपुर में सुबह 8:30 बजे से इन पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। कोई भी साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से नहीं होगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर (डेंटिस्ट्री) के दो पदों में एक पद ईडब्ल्यूएस और एक पद ओबीसी कोटे से भरा जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवार डेंटल मेडिकल काउंसिल से पंजीकृत होना चाहिए। 7 दिसंबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है और 10 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी एम्स बिलासपुर में जमा करवानी होगी। इसके लिए भी एम्स में ही साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। AIIMS बिलासपुर की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए जानकारी साझा की गई है साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

Aaj Ka Rashifal 8 December 2023 || आज इन राशि वालों को खान- पान की गलत आदतें पड़ सकती है भारी, रखें सेहत का ध्यान