हिमाचल में शरारती तत्वों का कारनामा, विधायक का फर्जी अकाउंट बनाकर डाली JP नड्डा की मौत की पोस्ट

Patrika News Himachal
1 Min Read

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के झंडूता से भाजपा विधायक जीत राम कटवाल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। शरारती तत्वों ने न केवल विधायक का फर्जी अकाउंट बनाया बल्कि उस पर एक ऐसी पोस्ट डाल दी जो कि हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस दौरान शरारती तत्वों ने विधायक के फर्जी अकाउंट से जेपी नड्डा की मौत की झूठी खबर पोस्ट कर दी जिससे प्रदेश भाजपा में हड़कंप मच गया। हालांकि इसकी भनक जैसे ही विधायक को लगी तो वह तुरंत हरकत में आए और लोगों को आगाह किया। इसके साथ ही भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक राहुल चंदेल की शिकायत पर झंडूता थाना में मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ है

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम