नीम करोली बाबा के अनुसार अच्छे दिन आने से पहले मिलते हैं ये 5 संकेत

Patrika News Himachal
2 Min Read

शुभ संकेत शास्त्रों के अनुसार भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत व्यक्ति को पहले ही मिल जाता है. अच्छे दिनों के संकेत जीवन में जब व्यक्ति के अच्छे दिनों की शुरुआत होती है, तो उसे पहले से ही कुछ संकेत मिलने लग जाते हैं. ऐसे में इन्हें समय से ही समझने में भलाई है.

पशु-पक्षी का आना नीम करोली बाबा ने ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बताया है. घर में पशु-पक्षी के आना शुभ समाचार का संकेत माना जाता है. धन लाभ के संकेत नीम करोली बाबा का कहना है कि अचानक से पशु-पक्षियों का घर आना आकस्मिक धन लाभ होने के संकेत देता है. आंखों से आंसू आना नीम करोली बाबा के अनुसार भजन-कीर्तन या पूजा के दौरान आंखों से आंसू आना भी जीवन से परेशानी खत्म होने का संकेत देता है.

साधु-संत के दर्शन नीम करोली बाबा का कहना है कि अचानक से किसी साधु-संत के दर्शन होना शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपको खूब सारा पैसा मिलने वाला है. पितरों के दर्शन सपने में पितरों के दर्शन को भी शुभ माना गया है. इसका अर्थ है कि जीवन में बहुत जल्द खुशियां आने वाली हैं. तितलियों का दिखना नीम करोली बाबा का कहना है कि घर में रंग-बिरंगी तितलियों का आना भी शुभ संकेत माना जाता है. समझ लें कि जीवन में खुशियां आने वाली हैं.

होगा तगड़ा धन लाभ कहते हैं कि जीवन में इनमें से कोई भी संकेत दिख जाए, तो व्यक्ति को जल्द धन लाभ होने की तगड़ी संभावना बन जाती है. 200 साल बाद रक्षाबंधन पर बना बेहद शुभ संयोग, इन 3 राशियों पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा सिर्फ इस आदत से उल्टे पैर लौट जाती हैं मां लक्ष्मी, घर की बरकत हो जाती है खत्म. गुरुवार को कर लें तुलसी के ये 5 उपाय, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Patrika News Himachal
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम