पांगी में भेड़-बकरियां चराने गए भेड़पालक का पैर फिसला, गहरी खाई में गिरने से मौत

Patrika News Himachal
2 Min Read

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत पुर्थी के थांदल गांव में एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। घटना आज सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा दिए गए ब्यान के मुताबिक ग्राम पंचायत पुर्थी के थांदल गांव निवासी 58 वर्षीय देवी लाल पुत्र ​शिव चंद आज सुबह अपने भेड़-बकरियों को चराने के लिए थान्दल धार में गया हुआ था। जहां पर अचानक पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा।जिस कारण व्य​क्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पांगी की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। 

परिजनों के ब्यान के अनुसार रोजमर्रा की तरह मंगलवार को थंदल निवासी देवी लाल भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते जंगल में गया था। जहां पर अचानक पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गया। जिसके बाद उसे साथ अन्य भेड़पालकों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंच गए। और स्थानीये व्य​क्ति की गाड़ी में उसे उपचार के लिए  सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाने की को​शिश की लेकिन बीच रास्ते में ही व्य​क्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया। खबर की पुष्टि ASI सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने की हुई है।

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम