पांगी में वन रक्षक के आवार पर गिरा भारी भरकम पेड़, बड़ा हादसा होने से टला ।। Chamba Pangi News

1 Min Read

पांगी:Chamba Pangi News:  जिला चंबा की जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में स्थित वनरक्षक आवास भवन पर भारी भरकम पेड़ गिरने से कारण भवन में काफी नुकसान हुआ है। घटना बीते दिन रविवार की बताई जा रही है इस घटना में तकरीबन 20 से 25000 का नुकसान बताया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता देंगे घाटी के मुख्यालय किलाड़ में स्थित वनरक्षक भवन पर बीते दिन रविवार देर शाम को अचानक भारी भरकम पेड़ आकर गिरा जिस कारण भवन की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
सरकारी नौकरी के लिए ग्रुप से जुड़ें Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान भवन में कोई नहीं था वनरक्षक किसी काम को लेकर बाहर गया हुआ था लेकिन इस दौरान यह हादसा पेश आया हुआ है हालांकि वन विभाग की ओर से तुरंत कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया और घटना का पूरा जय जा लिया गया।

Share This Article
×