Mandi News: मंडी के हुल्लु में निपुण मेले का आयोजन,

Mandi News: मंडी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला हुल्लु में निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत पाली की प्रधान जया स्वरूप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल में पहुंचते ही मुख्याध्यापक नागेश कुमार व एसएमसी अध्यक्ष संतोष देवी ने मुख्यथिति का स्वागत किया । निपुण मेले का मुख उद्देश्य बच्चे के सर्वांगीण विकास के बिभिन्न पहलुओं की जांच करना व पाठशाला में समुदाय सहभागित के लिए समुदाय को जागरूक करना है। जिसमें जिसके लिए पाठशाला में मुख्यत: छ स्टॉल लगाए गए। पहले स्टॉल में बच्चों का पंजीकरण, दूसरे स्टॉल पर बच्चों की शारीरिक जाँच के लिए 'गतिविधियाँ करवाई गई। अभिभावकों ने अपने बच्चों का एक शिक्षक के तौर पर मुल्यांकन किया तीसरे स्टॉल पर बौद्धिक विकास से सम्बंधित गतिविधियाँ करवाई गई। चौथे स्टॉल पर भाषा विकास व पांचवे स्टॉल पर गणित की पूर्व तैयारी सम्बन्धि गतिविधियाँ करवाई गई । छठे स्टाल पर सामाजिक वं भावनात्मक विकास से सम्बंधित गतिविधिया करवाई गई। इन सभी गतिविधियों को करते समय बच्चों ने खूब आन्नद लिया। इसके साथ बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों का एक शिक्षक के तौर पर मुल्यांकन किया। मुख्यथिति के तौर पर पाली की प्रधान जया स्वरूप ने की शिरकत मुख्यथिति के तौर पर पाली की प्रधान जया स्वरूप ने की शिरकत वही...

Continue reading

एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता व उसका परिवार।

हिमाचल में लव जिहाद, युवती को पहले बहन बनाया, फिर शादी के बाद प​ता लगा दुल्हे का धर्म ।। Mandi News Himachal

Mandi News Himachal : मंडी: देवभूमि हिमाचल में एक लव जिहाद का मामला सामने आया हुआ है। मामला जिला मंडी के दायरे में आने वाले रिवालसर क्षेत्र का है। जहां पर एक 20 वर्षीय युवती लव जिहाद का ​शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि युवती को जम्मू के पूंछ के रहने वाले अजाज ने लव जिहाद का ​शिकार बनाया हुआ है। जम्मू व कश्मीर से जान बचाकर लौटी युवती को परिवार सहित एसपी मंडी से मिली। आपबीती सुनाने के साथ ठोस कार्रवाई की मांग उठाई। पीड़िता ने बताया कि अयाज रिवालसर में उसके पिता के साथ काम करता था, खुद का नाम सोनू बताया था। उसका घर पर आना-जाना था। आरोपी ने पहले बहन (Sister) बनने को कहा पीड़िता (Victim) पूनम ने पुलिस को बताया कि उसने पहले मुझे बहन (Sister) बनने को कहा। बाद में दोस्ती का ऑफर (friendship Offer) दिया। उसके बाद बताया कि वो सेना में ऑफिसर (Army Officer) है, फिर शादी (Marriage) का प्रस्ताव दे दिया। वो बहकावे में आ गई और शादी करने के बाद जम्मू चली गई। वहां पर उसे पता चला कि सोनू मुस्लिम (Muslim) है और उसका नाम अयाज है। वहां उससे जबरन निकाह करवाया गया। आरोप है कि पूनम को वहां पर...

Continue reading

Mandi News : द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने किया चौहारघाटी का दौरा 

Mandi News: चौहार घाटी के दो दिवसीय दौरे पर पधारे द्रंग के  विधायक पूर्ण चंद ठाकुर(MLA Purna Chand Thakur) ने लपास, बरोट ,बरधाण तथा खलैहल पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।लोगों को संबोधित करते हुए विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि 9 वर्ष के कार्यकाल मे नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनहित के सराहनीय फैसले लेकर लोगों को राहत पहुँचाई है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने दुनियां में भारत की पहचान बनाई।आज नरेंद्र मोदी को दुनियां भर में वल्ड लीडर के रुप में माना जाता है।पुर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि द्रंग की जनता ने उन्हें विधायक बना कर भेजा है । द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने किया चौहारघाटी का दौरा  उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि भले ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है लेकिन द्रंग से विधायक पूर्ण चंद ठाकुर है।पुर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि द्रंग हलके में जो भी बन पड़ेगा विकास किया जाएगा।कांग्रेस की सरकार बनते नौ महीने हो गए हैं।नौ माह में कांग्रेस की सरकार ने 9हजार करोड़ का कर्ज लेकर प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है।10 गारटिंयों का प्रलोभन देकर सता में आई कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी को पुरा नही किया है।बेरोजगारों को...

Continue reading

हिमाचल के इस जिले में युवक ने पेट्रोल की जगह कार में डाल दिया डीजल, मालिक की फटकार के बाद उठाया खौफनाक कदम ।। Himachal Mandi News  

Himachal Mandi News  मंडी।  हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक युवक ने छोटी सी गलती के पिछे खौफनाक कदम उठाया हुआ है। बताया जा रहा है कि जिला मंडी में एक युकव पिछले कुछ दिनों से एक पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था। युवक ने कार में गलती से पेट्रोल की जगह डीजल भर दिया। जिससे युवक घबराकर अपने रूम में आकर फंदा लगा लिया हुआ है। घटना के जिले के उपमंडल  सरकाघाट आने वाले तताहर गांव की है।जहां पर  युकव पैट्रोल पंप पर काम करता था। युव को काम करते हुए अभी कुछ समय हुआ था। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय कर्ण गुप्ता पुत्र हरीश गुप्ता निवासी गांव एवं डाकघर थौना के रूप में हुई है। युवक तताहर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक तताहर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम कर रहा था। बीती रात को एक कार तेल भरवाने पंप पर आई और कार मालिक ने उसे पेट्रोल भरने के लिए कहा। कर्ण ने गलती से पेट्रोल की जगह डीजल भर दिया। जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने गाड़ी के मालिक को अपनी गलती बता दी। उसे इस गलती की फटकार...

Continue reading

हिमाचल के इस जिले में हंसते खेलते परिवार को पुलिस के ASP ने किया बर्बाद, ओवरटेक करते हुए गाड़ी ने उड़ा दिया स्कूटी सवार ।। Himachal Mandi News

Himachal Mandi News  मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में  ASP Mandi की गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए एक स्कूटी सवार को रौंद डाला। मामला 28 तारीख का है, लेकिन पुलिस ने आज दिन तक किसी को नहीं बताया। अब घायल की पत्नी ने मीडिया से सीसीटीवी फुटेज शेयर करके न्याय की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसपी मंडी मंडी से पंडोह की ओर अपनी सरकारी कार (HP 33 E 3175) पर जा रहे थे। HASI बलदेव उनकी कार चला रहा था। सौली खड्ड में एक बस को ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रही स्कूटी (एचपी 33 एफ 4041) को जोरदार टक्कर मार दी और इस पर सवार यशवंत निवासी थाची को कुचल डाला। घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़  भेजा गया। https://twitter.com/i/status/1699343457385357414 यह भी पढ़ें:भारतवर्ष के नाम से ही हमारी हज़ारों वर्ष पुरानी पहचान, भारत के नाम से घमंडिया विपक्ष की आपत्ति औचित्यहीन: जयराम ठाकुर चालक बलदेव के ​खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज करके लाईन हाजिर कर लिया गया है, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जाकर सभी साक्ष्य जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी जांच के लिए भेजे गए हैं। कानून का...

Continue reading

IIT Mandi में जूनियर्स से रैगिंग करने पर 10 सीनियर छात्र निलंबित, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को बनाया मुर्गा

मंडी : IIT Mandi: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ आईआईटी मंडी में  रैगिंग का मामला सामने आया हुआ है। इस संबंध में पुलिस में ​शिकायत दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने 72 बच्चों के ​खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। बताया जा रहा है कि सीनियर्स ने पार्टी के बहाने जूनियर्स को बुला लिया, उन्हें कई घंटे खड़ा रखा और उठक बैठक करवाई। हालाँकि, यह मामला पिछले महीने का है और संस्थान प्रबंधन ने अपने स्तर पर कार्रवाई की जब मामला सामने आया था। मामले की जांच की गई और दस सीनियर छात्रों को निलंबित कर छात्रावास से बाहर कर दिया गया है।   इस मामले में शामिल 72 अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर भी 15000 से 15000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही संस्थान ने अभिभावकों को बुलाया है। सूत्रों का कहना है कि 11 अगस्त को घटना हुई थी। 20 अगस्त को आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीदत्त बेहरा ने रैगिंग करने वाले सभी छात्रों को पत्र भेजा था। जिसमें इन विद्यार्थियों द्वारा लक्ष्मण रेखा पार करने की चर्चा की गई थी। जानकारी के अनुसार, आईआईटी मंडी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सीनियर विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी करने के बहाने...

Continue reading

हिमाचल: मंडी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बन्द करने की फिराक में प्रदेश की सुक्खू सरकार: संजय ठाकुर ।। Sardar Patel University

पधर, ललित ठाकुर: Sardar Patel University: हिमाचल प्रदेश काँग्रेस सरकार का सरदार पटेल विश्वविद्यालय को कमजोर करना उसका दायरा घटाकर उसको बंद करने की साज़िश रचना  राजनीतिक द्वेष की भावना को दर्शाता है। इसका असर आम गरीब  छात्रों पर पड़ेगा। सरकार  की जिमेवारी  बनती है कि छात्रों के उज्वल भविष्य  के लिए  उन्हें बेहतर ओर  सुविधाजनक   शिक्षा  प्रदान  करें ओर घर द्वार पर मिले  परंतु सुखु सरकार उचित शिक्षा देने के बजाय  सरदार पटेल विश्व विद्यालय को कमजोर करके उसको बंद करने की फिराक में है। यह बात जिला भाजपा महामंत्री संजय ठाकुर ने एक प्रेस नोट के माध्यम से कही । पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  प्रदेश के ग़रीब विद्यार्थियों को दी थी सुबिधा  उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  प्रदेश के ग़रीब विद्यार्थियों  की सुबिधा  को देखते हुए घर द्वार में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मंडी में एसपीयू को खोला था ताकि गरीब छात्र सस्ती ओर नजदीक  शिक्षा ग्रहण कर सके। मंडी  एसपीयू के खुलने से जहां छात्रों  को आर्थिक बोझ  कम  होगा वहीं दूसरी तरफ शिमला से अन्य जिले के छात्रों की दूरी भी कम होगी और नजदीक पड़ेगा जिसके कारण धन और समय दोनों की बचत होगी।  खुद तो कांग्रेस सरकार की एक...

Continue reading

हिमाचल में सुक्खू सरकार बंद कर सकती है सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को, शिक्षा मंत्री ने दिया तगड़ा जवाब ।। Sardar Patel University Mandi

​Sardar Patel University Mandi शिमला: हिमाचल प्रदेश में सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu)  ने मंडी स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा कम किया है। सरकार के इस निर्णय का पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीव्र विरोध प्रकट किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद से संस्थाओं को बंद करना ही अपना काम किया है। अब विश्वविद्यालय को सीमित करने और इसे बंद करने की भी कोशिश की जा रही है। यही नहीं, छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कांग्रेस सरकार को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस बीच जयराम ठाकुर पर हमला बोला है। ​Sardar Patel University Mandi : नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पर पलटवार नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय (SPU- Mandi) का मुद्दा उठाकर वह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। जयराम ठाकुर सिर्फ अपनी इच्छा पूरी करने के लिए हजारों युवाओं के भविष्य को अंधेरे में डाल रहे हैं। सरदार पटेल विश्वविद्यालय को सत्ता में रहते हुए जय राम ठाकुर ने सिर्फ एक कॉलेज भवन...

Continue reading

हिमाचल: टैक्सी चालक का बेटा अमेरिका में करेगा PHD, दोस्त का भी हुआ चयन।। Harvard University

मंडी। Harvard University of America: हिमाचल के युवा अपनी मेहनत से आज बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। देश ही नहीं बल्कि यह लोग विदेशों में भी अपने प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो युवकों के बारे में बताएंगे। यह दोनों युवक आपस में दोस्त हैं और एक साथ सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है। सरकारी स्कूल में पढ़ने के बाद अब इन दोनों युवकों ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। दोनों युवकों का चयन अमेरिका की एक प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी में हुआ है। अमेरिका के Harvard University of America  से करेंगे पीएचडी मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के मंडी जिला की द्रुब्बल पंचायत के रहने वाले दो युवक विशाल ठाकुर और आशुतोष कौंडल का चयन अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में हुआ है। यह दोनों ही अब अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय से एक साथ भौतिकी विज्ञान में पीएचडी करेंगे। दोनों की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। Vishal Thakur के पिता हैं टैक्सी चालक बता देें कि विशाल ठाकुर एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। विशाल ठाकुर के पिता भोपाल ठाकुर एक टैक्सी चालक हैं। साधारण परिवार से होने के चलते भोपाल ठाकुर ने विशाल की शुरूआती शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल...

Continue reading

Dream-11 ने अब इस हिमाचली को बनाया लखपति, एक रात में ही चमकी युवक की किस्मत

मंडी। Dream-11 मोबाइल एप पर क्रिकेट टीम लगाकर क्रिकेट खेलने वाले कई लोगों की रातों रात किस्मत चमक चुकी है। ड्रीम 11 के माध्यम से अब कई युवा करोड़पति बन चुके हैं, तो कई युवाओं ने लाखों रुपए जीते हैं। ऐसे ही हिमाचल के भी कई युवाओं ने लाखों और करोड़ों रुपए जीते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही युवक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी किस्मत भी ड्रीम 11 की वजह से रातों रात ही चमक उठी है। ड्रीम 11 पर युवक ने जीते पांच लाख रुपए हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर के एक युवक ने ड्रीम 11 पर पांच लाख रुपए जीते हैं। युवक जल शक्ति विभाग में बतौर जल रक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है। युवक का नाम नवीन कुमार पुत्र हंसराज है। वह सुंदरनगर की जांबला पंचायत के कोटलू गांव का रहने वाला है। युवक ने ड्रीम 11 पर 4 लाख 75 हजार रुपए का पहला इनाम जीता है। दो साल से ड्रीम 11 पर लगा रहा था टीम अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नवीन कुमार ने बताया कि वह पिछले दो साल से मोबाइल पर ड्रीम 11 एप डाउनलोड कर इस गेम को खेल रहा था। लेकिन उसे कभी बड़ी राशि नहीं जीती...

Continue reading