Snowfall in Chamba Pangi || पांगी किलाड़ में 1 फीट ताजा हिमपात, 19 पंचायतों का देश-दुनिया से संपर्क कटा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Snowfall in Chamba Pangi || हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार देररात से लगातार बर्फबारी हुई है। जहां लाहुल के अटन टनल समते कई क्षेत्र में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में ताजा बर्फबारी हुई है। जहां एक ओर इस दिनाें पांगी घाटी में जुकारू उत्सव का महौल चला हुआ है। वहीं अब ताजा हुई बर्फबारी ने लोगों की मुसिबते बढ़कर रख दी हुई है। रविवार देररात से हुई बर्फबारी के बाद सोमवार सुबह मुख्यालय किलाड़ में एक फीट के करीब ताजा हिमपात हुआ है।

वहीं पागी घाटी एक बार फिर शेष दुनिया से कट चुकी है। वहीं उपरले क्षेत्रों में दो फीट के करीब ताजा हिमपात हुआ है। मौजूदा समय में घाटी के 19 पंचायतों के लोग घरों में कैद हो गई है। बिजली व्यवस्था समते सड़क मार्ग पूरी तरह से ठप पड़े हुए है। हिमपात के कारण पांगी घाटी में वाहनों की रफ्तार थम गई है।

बीते दिन से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कुमार, परमार, सुराल, चसग, हिलूटवान, शुण समेत करयूनी सेरी में दो फीट तक ताजा हिमपात हुआ है। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में दिक्कत पेश आई। बर्फबारी की वजह से पांगी का जनजीवन प्रभावित हुआ है। उधर तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि घाटी में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत दी गई है।

विज्ञापन