Premanand Maharaj Mathura Wale || पीले कपड़े ही क्यों पहनते हैं Premanand Ji Maharaj? जानें किस संप्रदाय से रखते हैं ताल्लुक

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Premanand Maharaj Mathura Wale ||  भक्तों और सोशल मीडिया में बेहद लोकप्रिय संत श्री प्रेमानंद महाराज जी का जन्म उत्तर प्रदेश की कानपुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था ।  इनका बचपन में नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे था श्री प्रेमानंद महाराज जी का नाम राधा रानी के परम भक्तों में से एक है । बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि प्रेमानंद महाराज किस संप्रदाय से आते हैं । आपको बता दे की राधा वल्लभ संप्रदाय एक वैष्णव संप्रदाय है जो वैष्णव धर्म शास्त्री की हरिवंश महाप्रभु के साथ शुरू हुआ था ।

हरिवंश को वंशिका अवतार माना जाता है और यह भी कहा जाता है कि यह भगवान राधा वल्लभ के दूत है राधा वल्लभ का अर्थ है प्रभु श्री कृष्णा है,  राधावल्लभ संप्रदाय में राधा रानी की भक्ति की जाती है ।प्रेमानंद महाराज भी राधा वल्लभ संप्रदाय से आते हैं ।अपने राधा जी को प्रसन्न करने के लिए इस संप्रदाय के लोग सुंदर और अच्छे पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं । रोचक से टीके वाले यह लोग सभी से बहुत ही मधुरता से बात भी करते हैं जैसे कि सभी लोगों ने प्रेमानंद महाराज जी से भी सुना होगा । प्रेमानंद महाराज को एक दिन महसूस हुआ कि अब जीवन भी जो है राधा वल्लभ ही है उसके बाद उन्होंने संन्यास त्याग कर भक्ति की मार्ग को चुना और निर्णय लिया। 

 

विज्ञापन