हाथों में चूड़ा सिर पर सिंदूर लगाकर पहाड़ी सड़कों पर बस दौडा रही नई नवेली दुल्हन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

HRTC Women Driver || देश और प्रदेश में अगर महिलाओं ( woman)की बात करें तो महिलाएं पुरुषों से कहीं भी कम नहीं दिखती है। महिलाएं हर आज हर क्षेत्र में पुरुषों से कम से कदम मिलाकर आगे चल रही है । और कहीं जगह तो पुरुषों से भी आ गए हैं कुछ महिलाओं ने तो यह भी साबित कर दिया कि वह हर काम पुरुषों के मुकाबले में बेहतर तरीके ( best way) से कर सकती है। हिमाचल की एक ऐसी ही महिला का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नई नवेली दुल्हन HRTC की बस को चलते हुए दिख रही है। नई नवेली दुल्हन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। यह वीडियो नगरोटा बगवां कांगड़ा का है।

एक जमाना था महिलाओं के लिए ड्राइविंग (driving )करना काफी मुश्किल माना जाता था लेकिन महिलाओं ने आगे बढ़कर जब इस काम को सीखना शुरू किया है तो आज बड़े से बड़े भारी से भारी वाहनों ( havey  vehicles)को भी चलना महिलाओं ने आसान बना दिया है  इस वीडियो में प्रिया शर्मा हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बस चलाते हुए नजर आ रही है। प्रिया शर्मा अक्सर अपनी इंस्टा अकाउंट (instagram account) पर बस ड्राइव करते हुए वीडियो शेयर करती रहती है।

वह नगरोटा बगवां के ड्राइविंग स्कूल ( driving  school) में बस चलाना सीख रही है इस बीच अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में वह HRTC की बस चलाते हुए दिखाई दे रही है उनके उनके हाथों में चूड़ा है माथे पर सिंदूर भी है इससे पता चलता है कि उनकी शादी अभी कुछ समय पहले ही हुई है सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं कमेंट कर रहे हैं।

लोगों को बेहद पसंद आ रहा है वीडियो 

प्रिया के इस वीडियो को लोग तरह-तरह के कमेंट ( comment) कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि हिमाचल की बेटियां किसी से कम है क्या? गुड वर्क सिस्टर कीप इट अप (good work keep it up) । वही एक अन्य यूज़र ने लिखा कि आपकी हिम्मत को सलाम, बहुत बढ़िया।  बता दें कि प्रिया बस के अतिरिक्त स्कूटी और बाइक भी चला लेती है उन्होंने बाइक और स्कूटी चलाते हुए कई बार वीडियो अपने पोस्ट पर शेयर किए हैं। तो ऐसे में दोस्तों आप महिलाओं को कम नहीं आंक सकते हैं।

महिलाएं हर क्षेत्र ( every field) में अपना हाथ हाजमाते हुए अपना बेहतर कैरियर ( best carrier) बना रही है। साथ ही साथ मर्दों से कई गुना आगे हैं। इस तरह के कई उदाहरण आपको देश में मिल जाएंगे। महिलाओं ने जहां उन्होंने अपने काम के दम पर के कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं । चाहे वह खेल का क्षेत्र हो, ड्राइविंग का क्षेत्र हो या फिर प्रशासनिक क्षेत्र ( administrative field) हर जगह महिलाओं ने अपना परचम लहराया है। अब ड्राइविंग के इस क्षेत्र में भी महिलाएं बढ़ चढ़कर आगे आ रही है एक समय था जब इस प्रोफेशन को महिलाओं के लिए नहीं माना जाता था।