Chamba Hindi News || चंबा में चरस के साथ ​गिरफ्तार हुआ तस्कर, ऐसे मिली चंबा पुलिस को सफलता

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Hindi News ||  चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के ​खिलाफ चलाये अ​भियान में एक ओर सफलता मिली हुई है। एसडीपीओ डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस को कामयाबी उस समय मिली जब नियमित वाहन जांच प्रक्रिया अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे पुलिस जब पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की नियमित जांच को अंजाम दे रही थी तो एक पिकअप नंबर एचपी 73-5099 आई। पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका।

गाड़ी की तलाशी लेते हुए गाड़ी का डेस बोर्ड खोला तो उसमें रखी चरस बरामद हुई। पुलिस जांच में चरस 414 ग्राम पाई गई। पूछताछ करने पर गाड़ी चालक की पहचान केवल कुमार सिंह पुत्र फनीराम निवासी गांव टिकरू डाकघर गोली तहसील डल्हौजी जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में लिया। एसडीपीओ डल्हौजी ने बताया कि मामला NDPS ACT 20 व 29 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।

विज्ञापन