Himachal Budget 2024 || हिमाचल में मुख्यमंत्री ने दो नई योजनाओं का किया ऐलान, ऐसे मिलेगी सुविधा
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Budget 2024 || हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) शनिवार को यानी आज अपना बजट पेश कर रहे हैं उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024 और 2025 के लिए यह बजट लोकसभा चुनाव से पहले पेश किया हुआ है इसमें सीएम सुक्खू द्वारा अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगातें दी हुई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी घोषणा के दौरान दो नई योजनाओं का भी विवरण किया हुआ है । जिनमें पहले योजना मुख्यमंत्री सुख आरोग्य योजना (Chief Minister Sukh Arogya Yojana) की घोषणा की गई है । इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के 70 वर्ष से अधिक आयु के आयकर नहीं देने वाले व पेंशन नहीं लेने वालों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। यह सुविधा हिमाचल प्रदेश के तमाम बड़े अस्पतालों में इस योजना के तहत दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना (Chief Minister Sukh Shiksha Yojana) के लिए घोषणा की हुई है
इसके तहत हिमाचल प्रदेश की विधवाओं के 27 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों जिनमें सभी स्रोत के आई एक लाख से कम है उन्हें शिक्षा संबंधित खर्चा प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाएगा इस योजना के तहत विधवा के 27 वर्ष तक के बच्चों को प्रदेश सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाएगी वहीं 18 साल की कम आयु के बच्चों को 1000 हर महीने RD के रूप में उनके खाते में प्रदेश सरकार की ओर से जमा करवाया जाएगा । सभी महिलाओं का स्वास्थ्य बीमा प्रदेश सरकार की ओर से किया जाएगा ।
कैसे होगा आवेदन
इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर रिपोर्ट ली जाएगी। जिसके बाद पता किया जाएगा इन योजनाओं केा लाभ लेने वाले कौन-कौन है। जिसके बाद आगामी कार्य किया जाएगा।