CM Announcement || हिमाचल में CM सुक्खू ने किया बड़ा ऐलान, अब शिलान्यास-उद्घाटन पट्टिकाओं पर नहीं लगेंगे पूर्व विधायकों के नाम,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

CM Announcement || प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) सुखविंद्र सिंह सूक्खु ने आज विधानसभा के बजट सत्र ( budget session)  के दौरान यह घोषणा की है कि अब किसी भी तरह की शिलान्यास और उद्घाटन की पट्टिका पर पूर्व विधायकों ( ex mla) के नाम नहीं लगेंगे, जब तक वे किसी सरकारी ओहदे पर न हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र ( democracy) में चुने हुए विधायक का ही नाम मान्य होना चाहिए और इस बात को अमल में लाने के लिए सरकार सभी विभागों को निर्देश ( order) जारी करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी इन निर्देशों की अवहेलना करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु द्रंग से भाजपा विधायक ( bjp Mla) पूर्ण चंद ठाकुर द्वारा उठाए गए इस मामले का जवाब दे रहे थे। पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सीनियर सेकेंडरी स्कूल धार के भवन के उद्घाटन, ग्राम पंचायत बह के भवन के उद्घाटन और दूध उत्पादन केंद्र कुन्नू के उद्घाटन समारोह में सांसद प्रतिभा सिंह के साथ हारे हुए प्रत्याशी ( candidate) का नाम डाल दिया गया है इसलिए सरकार बताए कि नियम क्या हैं? इस बात के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में कोई लिखित (written) दिशा निर्देश अभी नहीं हैं, लेकिन प्रदेश सरकार खुद ऐसे निर्देश जारी करेगी। उन्होंने कहा कि हर विधायक 5 साल के लिए चुना जाता है और दोबारा (again) जनादेश लेने के लिए जनता के बीच जाता है।

इसलिए यह जनता पर निर्भर है कि वह दोबारा उसे भेजती है या नहीं? उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ( senior politician) और  सम्मानित सदस्य हैं और इस सदन के भी सदस्य रहे हैं। वह सात बार विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ( president) भी रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र के अनुसार है कि चुने हुए विधायक को ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए। अब प्रदेश में ऐसी घटनाएं बार-बार न हो, इसलिए इस विवाद को यहीं खत्म करते हैं और अब इस बारे में निर्देश जारी होंगे।

अनुपूरक सवाल में सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने भी सवाल पूछा कि जहां उद्घाटन या शिलान्यास पट्टिका पर हारे हुए व्यक्ति का नाम डाल दिया गया है, क्या सरकार उसको दुरुस्त करेगी? प्रदेश मुख्यमंत्री ने इसका जवाब दिया कि यदि विधायक इस बारे में लिखकर देंगे तो इसको लेकर सरकार विचार करेगी और भविष्य (future) में ऐसी गलती नहीं दोहराएगी। आज यह मुख्यमंत्री ने विधानसभा में  बड़ा ऐलान किया है जिसे जल्द लागू भी कर दिया जाएगा।