7th pay commission latest news || DA Hike के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी! इस दिन से HRA में भी होगा इजाफा, होगा डबल फायदा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

7th pay commission latest news today || सेंटर गवर्नमेंट में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees)के सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉई के लिए यह बहुत बड़ी खबर है।  उनकी सैलरी में बढ़ोतरी की शुरुआत हो चुकी है।  हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों का नया महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। हालांकि इसका ऐलान होने में अभी वक्त लगेगा। मार्च तक इस पर फैसला होने की उम्मीद है। लेकिन बता दें सिर्फ महंगाई भत्ते तक कभी यह बात नहीं रुकेगी (DA Hike) के बाद अब एक और खुशखबरी उनका इंतजार कर रही है।  दरअसल कर्मचारियों के हाउस रेंट (House Rent allowance)अलाउंस में भी बढ़ोतरी होने वाली है। महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी कंफर्म हो गया है अब इसके बाद ( House Rent allowance )दोबारा मिलना है, इसमें तीन फीसदी की बढ़ोतरी होनी है। 

महंगाई भत्ते की बात करें तो इसमें चार फ़ीसदी कंफर्म हो चुका है। मार्च में केंद्रीय कैबिनेट में इसे  मंजूरी मिलनी है। ऐसा होने की स्थिति में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी हो जाएगा, इस भत्ते को 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते के 25 फीस दी क्रॉस होने पर  में हर में तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। उस समय वक्त HRA की ऊपरी लिमिट को 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया था। अब महंगाई भत्ते के 50 फीसदी होने पर (House Rent allowance) में फिर से रिवीजन होगा।  इसमें एक बार फिर तीन फीसदी की बढ़ोतरी होगी। 

 मेट्रो शहरों में (House Rent allowance) 30 फीसदी हो जाएगा। x श्रेणी में आने वाले शहरों में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को सरकार  30 फीसदी (House Rent allowance) देगी।  द डिपार्मेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट (House Rent allowance) रिवीजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है।  हाउस रेंट अलाउंस हर की कैटेगरी एक्स X वाई Y और Z क्लास के शहरों के हिसाब से है।

इन शहरों की श्रेणी के हिसाब से मौजूदा दर 27 फ़ीसदी,18 फीसदी और 9 फीसदी है। यह बढ़ोतरी (Daily Allowance) के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है।  लेकिन सरकार ने वर्ष 2016 में एक मेमोरेंडम जारी किया था जिसमें ( House Rent allowance) को (DA)  के साथ ही समय-समय पर रिवाइज करने का निर्देश दिया गया था। 2021 में महंगाई भत्ता 25 फ़ीसदी होने पर (House Rent allowance) में रिवीजन हुआ था अब 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता होने पर HRA में अगला रिवीजन होना है। इस रिवीजन से केंद्रीय कर्मचारियों को जबरदस्त फायदा मिलने वाला है।