Bank News New Update || बैंक सेविंग अकाउंट में कितने पैसे जमा करा सकते हैं आप? ब्‍याज पर देना होगा कितना टैक्‍स?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Bank News New Update || बैंकिंग Sector की अगर बात करें तो देश में अलग-अलग बैंक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इन बैंकों में कहीं ना कहीं आपका खाता भी होगा। अगर आपका खाता भी किसी भी बैंक में है तो आपको बता दें कि हम सभी लोग बैंक में खातों में पैसा जमा करते हैं। लेकिन क्या आप सभी लोग जानते हैं कि बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने की भी भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सही लिमिट बताई है। इसके बारे में आपको सही से जानकारी होनी बहुत जरूरी है । क्योंकि आप अपने बैंक अकाउंट में कितनी राशि एक समय पर जमा करवा पाएंगे।  देश में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद अब 2000 के नोटों के चलन से बाहर होने के बाद कैश डिपॉजिट बैंक अकाउंट और दूसरे बैंकिंग नियमों को लेकर लोगों के बीच में कई तरह के भ्रम बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में जाहिर है कि लोगों के बीच में चिंता भी बढ़ेगी। कुछ गुमराह करने वाली खबरें भी आए दिन कहीं ना कहीं पढ़ने और देखने को मिल जाती है जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होती रहती है।

 क्या बैंक में कैश रखने की कोई लिमिट है

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार देश में ऐसी कोई लिमिट नहीं है कि आप अपने बैंक अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं। ऐसे में आपको बता दें आप हजारों, लाखों ,करोड़ों कितना भी पैसा अपने बैंक अकाउंट में रख सकते हैं और कितने भी पैसे निकाल सकते हैं। ऐसी कोई रोक-टोक नहीं है हां यहां समझने वाली बात यह है कि आपके पास एक-एक पैसे का हिसाब होना चाहिए और पैसा कहां से आया और किन साधनों से आया है।

मिनिमम बैलेंस का नियम जान ले

आपको बता दें कि बैंक मिनिमम बैलेंस का नियम तो जरूर अप्लाई करने के लिए कहता है। लेकिन अधिकतम आप कितनी भी राशि अपने एकाउंट में रख सकते हैं। RBI के नियम के अनुसार आपके बैंक अकाउंट में कम से कम एक निश्चित अमाउंट होनी चाहिए। उसके नीचे जाने पर धीरे-धीरे चार्ज काटने लगते हैं। हर बैंक का मिनिमम बैलेंस का एक निश्चित अमाउंट है जो सरकारी बैंकों में कम तो प्राइवेट बैंकों में ज्यादा हो सकता है।

एक समय में कितना कैश डिपॉजिट किया जा सकता है

 एक समय में कैश जमा करने के नियम देश में जरूर है आप एक बार में अपने सेविंग खाते में एक लाख कैश जमा कर सकते हैं। इस हिसाब से आप साल में 10 लाख रुपए तक की कैश में जमा कर सकते हैं । अगर आप अपने खाते में इससे अधिक पैसे जमा करने हैं तो आप ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए जमा कर सकते हैं। RBI रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को निर्देश दे रखे हैं कि वह 10 लाख और उसके ऊपर के डिपॉजिट और निकासी पर नजर रखें। RBI ने बैंको ऐसे ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड अलग से रखने के निर्देश भी जारी किए हैं।