Maruti Suzuki ने बनाई उड़ने वाली कार, छत से कर सकेंगे टेकऑफ और लैंडिंग| भारत में कब आएगी?
न्यूज हाइलाइट्स
Maruti Suzuki || पत्रिका डेस्क: जरा सोचिए जब आप किसी तगड़े जाम में फंसे हुए हैं और आपके पास है उड़ने वाली कर जिससे आप जाम में ना फसे बिना अपने घर या डेस्टिनेशन में पहुंच जाएंगे । एक रियलिटी बनने वाली है । पेट्रोल डीजल से आगे बढ़कर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाई और अब ऐसे कार बनाई जा रही है जो हवा में उड़ेगी और आप जानकर खुश हो जाएंगे की लीडिंग इंडियन यानी मारुति सुजुकी इस कार को बनाने जा रही है। कंपनी इस प्लानिंग टू डेवलप इलेक्ट्रिक और कोक्टर्स से मिलकर इसको करने जा रही है।
यह इलेक्ट्रिक और कॉक्टर्स ड्रोन से बड़े होंगे यानि ट्रेडिशनल हेलीकॉप्टर से छोटे होंगे इस कार में तीन पैसेंजर्स इंक्लूडिंग पायलट आराम से बैठ सकेंगे । इनिशियली कंपनी के टारगेटेड कंज्यूमर्स जापान और यूएस की मार्केट होगी । बाद में इसे इंडिया में लाया जाएगा । कंपनी एविएशन रेगुलेशन डीजीसीए के साथ बातचीत भी कर रही है ताकि इसे जल्द ही रियलिटी में कन्वर्ट किया जा सके । मारुति सुजुकी के इलेक्ट्रिक हेलीकॉप्टर का नाम स्काई ड्राइव होगा यह 12 यूनिट्स का मोटर एंड वॉटर से इक्विप्ड होगी यानी यह एक मल्टी रोटर एयरक्राफ्ट है । और 2025 में जापान में ओसाका एक्सपो में इसका डेव्यू कराया जाएगा । इनिशियली साल जापान में उस में फोकस करके मारुति ऐवेंंचुअली इस टेक्नोलॉजी को इंडिया लेकर आएगी थ्रू मेक इन इंडिया के रूप में पेश की जाएगी।
कंपनी फिलहाल पोटेंशियल कस्टमर्स एंड पार्टनर्स को आईडेंटिफाई करने के लिए इंडिया में मार्केट रिसर्च कर रही है क्योंकि इंडिया में इसको सक्सेसफुल बनाने के लिए एयरकॉप्टर्स का अफॉर्डेबल होना है इसका वेट हेलीकॉप्टर के मुकाबले कम होगा । इस बिल्डिंग, रूफ टॉप्स पर लैंड या टेक ऑफ कराया जा सकेगा। इंडिया में बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम होता है खास तौर पर बड़े शहरों में जब आप होते हैं तो बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो जाता है । बडे शहरों के लिए यह कार फायदेमंद रह सकती है।