Youtube Earning || Youtube ने लाया बड़ा अपड़ेट, अगर आप भी कमाना चाहते हैं यूट्यूब से मोटा पैसा, तो जाने ले कंपनी की नई पॉलिसी
न्यूज हाइलाइट्स
Youtube Earning || आज के जमाने में इंटरनेट से कमाई के कई साधन है जहां से आप मोटी कमाई कर सकते है। ऐसे में हम आज जिस माध्यम की बात कर रहे हैं उसका नाम है यूट्यूब। यूट्यूब आज के समय में कमाई करने का सबसे बड़ा माध्यम बन कर उभर रहा है और पूरे विश्व में करोड़ो लोगों की जिंदगी बदली है। अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब की नई पॉलिसी के बारे में जान लेना जरूरी है। यूट्यूब से अच्छी कमाई करना चाहते हैं
Table Of Contents
- 1. How to Monetize Your YouTube Channel and Start Earning
- 2. Step-by-Step Guide to Making Money on YouTube
- 3. Beginner’s Tutorial: Maximizing Earnings on YouTube
- 4. YouTube Earning Strategies: A Comprehensive How-To Guide
- 5. Unlocking the Secrets of YouTube Earning: A Step-by-Step Tutorial
तो इसके लिए सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना होगा। इसके लिए 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटे वॉच टाइम शामिल है । इसके अतिरिक्त तीन पब्लिक अपलोड भी जरूरी है। यूट्यूब स्टूडियो (Youtube Studio) में नेविगेट बार ( Navigate Bar )कंटेंट मोनेटाइजेशन (Monetization)और स्टार्ट (Start)करके अच्छे से जानकारी हासिल कर लें। अच्छा कंटेंट और बढ़िया वीडियो की रीच से अच्छी कमाई होगी कंटेंट का सिलेक्शन भी बहुत मायने रखता है कि आप किस तरह का कंटेंट पर काम कर रहे हैं।
यूट्यूब से आज के समय में लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो यूट्यूब की नई पॉलिसी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इसकी मदद से आपके लिए कमाई करना तो आसान होगा ही साथ में कुछ बुनियादी चीजें भी आपको क्लियर हो जाएगी। क्योंकि यूट्यूब पर लगातार पॉलिसी में बदलाव होता रहता है। यूट्यूब Monetize के नियमों में लगातार हो रहे बदलाब के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
कैसे मोनेटाइज (Monetize) होगा चैनल
यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने के बाद आपको इसको मोनेटाइज (Monetize) करवाना होता है। इसी के बाद आपकी कमाई शुरू हो सकती है। साथ ही मोनेटाइज (Monetize) करने के लिए आपको कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए और 3 घंटे का वॉच टाइम भी होना चाहिए। हालांकि कई पुराने यूजर्स के लिए अभी भी यह 1000 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का ही है। यह गणना पिछले 12 महीने के हिसाब से की जाती हैं। इसके अलावा आपको पिछले 90 दिन में तीन पब्लिक अपलोड करने होंगे। इस दौरान आपको यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन और टर्म्स आफ सर्विस का भी ध्यान रखना होता है।
मोनेटाइजेशन (Monetization) के लिए कब करें अप्लाई
आपको सबसे पहले इस बात की पड़ताल करनी होगी कि आपका चैनल मोनेटाइज हो सकता है या नहीं। इसके लिए आपको यूट्यूब स्टूडियो साइन इन करना होगा, नेविगेट बार (Nevigate Baar) में कंटेंट पर क्लिक करना होगा। या आपको उस वीडियो पर क्लिक करना होगा जिसे आप मोनेटाइज करना चाहते हैं। लेफ्ट मेनू (Menu) में जाकर मोनेटाइजेशन पर क्लिक करें। आखिरी में स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद सभी इंस्ट्रक्शन के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करनी होगी। इसके बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाएंगे।
कमाई के कई तरीके
दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर अब आप अलग-अलग तरीके से कमाई भी कर सकते हैं। लेकिन अच्छी कमाई करने के लिए आपको अच्छा कंटेंट भी पोस्ट करना होगा। अच्छे कंटेंट की मदद से वीडियो की रीच भी बहुत ज्यादा रहेगी, लोग आपका कंटेंट पसंद करने के साथ साथ शेयर भी करेंगे। जितने ज्यादा लोग वीडियो देखेंगे, शेयर करेंगे उतनी ही अच्छी कमाई होगी। इसलिए जब भी वीडियो पोस्ट करें तो इसका अच्छे से ध्यान रखें। आपने जिस कटेंट के हिसाब से अपना यूट्यूब चैनल बनाया है उसी हिसाब से कंटेंट का सिलेक्शन करें।