Chamba Jukaru Festival 2024 || चंबा की वादियों में गूंजा जुकारू उत्सव, आपसी भाईचारे का प्रतीक जुकारू उत्सव
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Jukaru Festival 2024 || जिला चंबा व कुल्लू में पांगी घाटी का पारंपरिक जुकारु उत्सव रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद घाटी के युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस उत्सव में घाटी के लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त कर गले मिलते हैं। इस दौरान पांगी कल्याण संघ चंबा के अध्यक्ष भगत बढोत्रा ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में पांगी घाटी के लोग मौजूद रहे। पांगी कल्याण संघ चंबा के अध्यक्ष भगत बढोत्रा ने बताया कि संघ पिछले काफी समय से पंगवाल समुदाय के हित में कार्य कर रहा है। बात चाहे पांगी घाटी की किसी समस्या की हो चाहे क्षेत्र में विकास कार्यों की हर समय एकजुट होकर संघ कार्य कर रहा है। इस दौरान उन्होंने उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने इस भव्य कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि जमा करवाने में अपना योगदान दिया था।
यहां देखें पूरा वीडियों
विज्ञापन