Himachal News || हिमाचल के इस DC ने कार्याभार संभालते ही लिया एक्शन, पटवरी को कर दिया सस्पेंड , महिला से मांग रहा था रिश्वत
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News || मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले धर्मपुर उपमंडल में आपदा राहत के बदले प्रभावित महिला से रिश्वत मांगने के मामले में आरोपी पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने एसडीएम धर्मपुर राजेंद्र गौतम को फौरी जांच करने का आदेश दिया था। उक्त पटवारी को जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दोषी ठहराया गया है। इससे पहले, बीती रात विजिलेंस विभाग की एक टीम ने धर्मपुर पहुंचकर आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। साथ ही, आईओ ने शिकायतकर्ता और प्रभावित महिला दोनों के बयान कलमबंद किए हैं।
बता दें कि पटवारी की रिश्वतखोरी का यह मामला शिकायतकर्ता और पटवारी के बीच हुई बातचीत की ऑडियो वायरल होने के बाद उजागर हुआ है। शिकायतकर्ता महिला गीता देवी, जो कौहन डॉ. सज्यौपीपलू तहसील धर्मपुर में रहती है, ने बताया कि पटवारी ने उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत भी ली है. राहत राशि की पहली किस्त देने के लिए भी। यही पटवारी दूसरी किस्त जारी करने के लिए पांच सौ रुपये भी मांग रहा था। उस महिला ने अपने बयान में बताया कि 22 जनवरी 2024 को उन्होंने इस संबंध की शिकायत भी सीएम संकल्प सेवा पर की थी।
गौरतलब है कि विजिलेंस टीम ने बीते रोज शिकायतकर्ता से संपर्क किया और घटना प्रभावित महिला और हल्का पटवारी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल किया। उधर, जांच रिपोर्ट, जो एसडीएम धर्मपुर राजेंद्र गौतम को सौंपी गई है, में उक्त पटवारी को प्रथम दृष्टया दोषी ठहराया गया है। आरोपी पटवारी को बाद में निलंबित कर दिया गया।
विज्ञापन