Chamba Hindi News || चंबा में सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू, इतने युवाओं को मिला रोजगार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Hindi News ||  चंबा :  जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा उपरोजगार कार्यालय सुंडला में परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया गया। सिक्योरिटी एंड इंटैलीजैंस सर्विसिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शाहतलाई की ओर से सुरक्षा कर्मियों के पद को भरने हेतु आयोजित इस साक्षात्कार में 6 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा 3 युवाओं का चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटैलीजैंस सर्विसिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शाहतलाई द्वारा 120 सुरक्षा कर्मियों के पदों को भरने के लिए बीते 3 दिन जिले के विभिन्न स्थानों पर परिसर साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं। इनमें कुल 36 युवाओं का चयन किया गया है, जो अब कंपनी के तहत बतौर सुरक्षा कर्मी अपनी सेवाएं देंगे।

साक्षात्कार के दौरान चयनित होने वाले युवाओं को 17000 से 19500 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति तथा जिले के विभिन्न मार्ग बंद होने के कारण इस बार कई युवा इन परिसर साक्षात्कारों में भाग नहीं ले पाए हैं। जल्द ही परिसर साक्षात्कारों का शैड्यूल जारी कर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

विज्ञापन