Tech News || WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर, एक फोन में चलेंगे दो नंबर, देखें नए अपडेट की लिस्ट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Tech News || आज के समय में हर कोई व्यक्ति एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करता हो और इंटरनेट का भी जमकर इस्तेमाल करता है। सोशल मीडिया साइट्स की अगर बात करें या चैटिंग साइट की अगर बात करें तो व्हाट्सएप का नाम सबसे पहले आता है। व्हाट्सएप में हालांकि कई सारे फीचर्स है जो यूजर के लिए बड़े काम के हैं ।मगर अभी भी कुछ और कमी है जिसे कंपनी जल्द दूर करेगी । मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के पूरी दुनिया में करीब दो अरब से भी अधिक लोग हैं। जो इसका इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप में कई सारे फीचर्स है जो यूजर के लिए बड़े काम आते हैं लेकिन अभी भी इसमें कुछ कमी है जिन्हें दूर करने के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है लिए। आज हम आपको बताते हैं कि कुछ और जो फीचर्स आने वाले हैं वह क्या-क्या  है।

वेब वर्जन के लिए व्हाट्सएप लेगा चैट लॉक

व्हाट्सएप बहुत जल्द ही एक नए सिक्योरिटी फीचर के साथ बाजार में आएगा। इस नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स डेसकटॉप वर्जन पर भी चैट करके लॉगइन कर सकेंगे । चैट लॉक की सुविधा मोबाइल एप वर्जन पर पहले से ही उपलब्ध है ।व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्जन के लिए चैट लॉक फीचर पर काम कर रहा है नए फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया । यदि आप भी बीटा यूजर है तो आप इस फीचर को इस समय देख सकते हैं।

सिक्योरिटी के लिए रहेगा पासवर्ड

व्हाट्सएप में जल्द ही पासवर्ड का सपोर्ट मिलने वाला है। वैसे तो मेटा ने पासवर्ड को एंड्रॉयड यूजर के लिए पिछले साल पेश किया था ।लेकिन अब ईसे आईफोन यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है ।आपके यहां बता दें कि पासकी एक सिक्योरिटी फीचर है जो कि (Login) प्रक्रिया को अधिक सटीक और सरल बनाने में मदद करता है। आमतौर पर अनजान डिवाइस पर अकाउंट को लॉगिन करने के लिए 6 डिजिट का कोड की जरूरत होती है लेकिन इसके आने के बाद कोड की जगह अब आप फोन फेस आईडी, टच आईडी और डिवाइस पासकोड की मदद से बिना 6 डिजिट कोड लॉगिन करके भी लॉगिन कर सकते हैं।

कम्युनिटी में पिंड इवेंट

मेटा के स्वामित्व वाले स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में एक बहुत बड़ा फीचर आने वाला है ।नई अपडेट के बाद व्हाट्सएप कम्युनिटी में पिंड इवेंट का फीचर मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद आप कम्युनिटी ग्रुप में किसी अपकमिंग इवेंट का अलर्ट भी सेव कर सकेंगे। यह नया फीचर बहुत ही खास है और नया फीचर किसी खास इवेंट के लिए रिमाइंड लगाने की बीच सुविधा आपको देने वाला है।

 फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा

फाइल शेयरिंग करने का भी सिस्टम रहेगा जिसमें आप शेरीट की तरह ही फाइल भी ट्रांसफर कर पाएंगे। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप के जो उपयोग करता है वह एक दूसरे के बीच बड़ी फाइलें, एचडी फोटो, वीडियो को ठीक उसी तरह से शेयर कर पाएंगे जिस तरह से शेरीट और एंड्रॉयड के फोन की जा सकती है तो इससे आपको एक बहुत बड़ी सहुलियत मिलने वाली है।

डाटा बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल

व्हाट्सएप ने अपने बैकअप के लिए अब यूजर्स के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। पहले भी गूगल ड्राइव का इस्तेमाल होता था लेकिन यह चैट बैकअप के लिए चैट अनलिमिटेड था। लेकिन अब चैट बैकअप के लिए स्टोरेज गूगल ड्राइव वाली इस्तेमाल होगी। अब  जीमेल अकाउंट के साथ मिलने वाले 15gb स्टोरेज में ही आपको अपने गूगल फोटोज ड्राइव और व्हाट्सएप चैट बैकअप का काम चलाना होगा। अब आप इस गूगल ड्राइव स्टोरेज की मदद से एक लंबे समय तक अपनी फाइल्स फोटो को भी संग्रहित कर सकते हैं। जब कभी आने वाले समय में आपको इसकी जरूरत पड़े तो आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

विज्ञापन