Chamba Pangi Road Status || पांगी से वाया जम्मू मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल, पांगी से चंबा के लिए रवाना हुई दो वाहन
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi Road Status || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में भारी हिमपात के बाद घाटी शेष दुनिया से कट गया था। ऐसे में बीआरओ की टीम ने पांगी घाटी के मुख्य मार्ग संसारी से कुल्लू मनाली को बहाल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी हुई है। वहीं आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल से बीआरओ के अधिकारियों को कुल्लू मनाली मार्ग पर जल्द बहाल करने के आदेश दिए हुए है। वहीं मंगलवार को वाया जम्मू मार्ग काे चंबा, पठानकोट के लिए बहाल कर दिया हुआ है। पांगी की ओर से बीआरओ ने किलाड़ से संसारी तक मंगलवार सुबह बहाल कर दिया हुआ था।
वहीं जम्मू की ओर से बीआरओ की टीम ने इश्तियारी से संसारी पुल तक यातायात बहाल कर दिया हुआ है। दोपहर को जब बीआरओ की ओर से मार्ग बहाल करने की सूचना दी तो उसे बाद पांगी में फंसे एचआरटीस के चालक व परिचालक अपने घरों के लिए रवाना हुए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी घाटी में हुई भारी बर्फबारी के बाद एचआरटीसी की सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई। ऐसे में वहां सेवाएं दे रहे एचआरटीसी के चालकों को केलांग डिपो की ओर से दो माह के लिए अलग डिपो पर ड्यूटी देने के आदेश जारी किए हुए थे।
लेकिन पांगी घाटी में सड़क मार्ग बंद होने के कारण उन्हें पांगी में रहना पड़ा। लेकिन मंगलवार को करीब एक सप्ताह बाद पांगी से रवाना हुए। फिलहाल मौजूदा समय पांगी केवल वाया जम्मू छोटे वाहनों के लिए बहाल है। वहीं उम्मीद है कि बुधवार दोपहर बाद तक छोटे वाहनों के लिए वाया कुल्लू भी बहाल हो जाएगा। इसमें केवल 4×4 गाड़ियों के लिए ही बाहल किया जाएग। वहीं जिन वाहनों में चेन लगी होगी, उन्हें ही लाहुल से पांगी की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।
विज्ञापन