Mahindra Electric Thar || दमदार फीचरस के साथ बाज़ार में उतरेगी महिन्द्रा इलेक्ट्रिक थार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Mahindra Electric Thar || अन्य देशों की तुलना में भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में अभी तक पीछे है। लेकिन अभी इस क्षेत्र में भारत में लगातार प्रगति कर रहा है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और इसी कड़ी में लगातार अलग-अलग वाहन निर्माता कंपनीयां इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की तरफ जोर दे रही है। आज हम आपको बताते हैं एक धमाकेदार एंट्री की । यह है महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक की । यह कारऑफ रोड  के शौकीन और पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों के बीच एक दमदार गाड़ी है और इस गाड़ी को लेकर कंपनी काफी उत्साहित है। रगड़ डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह इलेक्ट्रिक कार देश में एडवेंचर सेगमेंट में एक क्रांति लाने के लिए तैयार है।  इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार (Mahindra Thar) साल 2024 की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद हैं । हालांकि महिंद्रा कंपनी (Mahindra Company) ने अभी तक इसके लॉन्च की तारीख घोषित नहीं की है ।लेकिन पुख्ता सूत्रों का कहना है कि इस  इस Mahindra Electric Thar को इस साल लॉन्च किया जा सकता है

माइलेज ( Milage) क्षमता और चार्जिंग सुविधा कैसे रहेगी || Mahindra Electric Thar ||

Mahindra Electric Thar की चलने की क्षमता यानी रेंज के अगर बात करें तो यह अति महत्वपूर्ण सावल है। इस एसयूवी (SUV) को एक बार चार्ज करने पर आप लगभग 450 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। यानी कि आप एक बार अगर इस गाड़ी की बैटरी को चार्ज करते हैं तो आप 450 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं । इस कार की बैटरी को चार्ज करने के बाद आप शहरों और ऑफ रोड दोनों में ड्राइविंग का आंनद ले पाएंगे। सूत्रों के अनुसार Mahindra Electric Thar को फास्ट चार्जर क्षमता से लैस करने की योजना है।  इससे जो ग्राहक का बैटरी चार्ज करने में समय बर्वाद नही होगा, बैटरी को जल्दी चार्ज करने में समय नहीं लगेगा

कितनी रहेगी कीमत || Mahindra Electric Thar ||

किसी भी कार की कीमत बहुत मायने रखती है। Mahindra Electric Thar की कीमत की अगर बात करें तो इलेक्ट्रिक पावर और बढ़िया फीचर के साथ Mahindra Electric Thar की कीमत उसके पेट्रोल वर्जन से अधिक होने वाली है। एक अनुमान के अनुसार थार (Thar)-इलेक्ट्रिक की कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है। Mahindra Electric Thar  में कई प्रकार के फीचर दिए गए हैं। महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड फीचर के साथ आएगी जिसमें टच स्क्रीन, इनफॉर्मेंट्रेंजमेंट सिस्टम,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, (Infotainment System, Automatic Climate Control) और सनरूफ शामिल है।  इसमें सुरक्षा फीचर के लिहाज से एयरबैग, एबीएस और एसपी भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार यह (SUV) इलेक्ट्रिक हार्ट आफ (electric heart off) और शॉर्ट टॉप दोनों वर्जन में उपलब्ध  उपलब्ध होगी। महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक भारत में एक जबरदस्त क्रांति लाने वाली है ।

इससे पहले भी Mahindra Electric Thar की गाड़ियां जबरदस्त परफॉर्मेंस दे चुकी है । Mahindra Electric Thar की बात करें इसके अलावा महिंद्रा पिकअप, बोलोरो, स्कॉर्पियो की बात करें तो ऑफ रोडिंग के लिए और कठिन क्षेत्र के लिए यह गाड़ियां काफी सॉलिड (vehicles quite solid)  मानी जाती है। महिंद्रा की गाड़ियां सफलतम तरीके से बाज़ार में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। अब महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के आने से लोगों को और भी रोमांच व सुविधाजनक सफर करने का आनंद प्राप्त होगा। इस कार के लॉन्च से महिंद्रा कारों की लिस्ट में एक और उपलब्धि शामिल हो जाएगी।