Chamba Pangi News || पांगी घाटी में 43 ट्रांसफार्मर हुए बंद, शौर से लेकर धरवास तक बिजली पोल व लाइनें हुई क्षतिग्रस्त,
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में बीते दो दिनों से हुई लगातार बर्फबारी के बाद बिजली बोर्ड की व्यवस्था की पोल खुल गई है। पावर हाउस चालू होने के बावजूद भी घाटी की अधिकतम पंचायतों में बिजली गुल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 48 घंटे से घाटी की अधिकतम पंचायत में बिजली गुल है । ऐसे में लोगों को कड़ाके की इस ठंड में अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। घाटी में हुई 3 फीट के करीब बर्फबारी के बाद अधिकतम बिजली लाइन ध्वस्त हो चुकी है ऐसे में शोर पंचायत से लेकर धरवास पंचायत तक बिजली आपूर्ति बाधित पड़ी हुई है। हालांकि बोर्ड के मुख्य अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं लेकिन समाधान नहीं हो पाया हुआ है।
क्योंकि माइनस डिग्री टेंपरेचर में कर्मचारियों को काम करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है । कड़ाके की ठंड में लाइनों पर काम करना बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए एक बड़ा मिशन बन गया हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते SC डलहौजी राजीव कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में घाटी के 43 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं । हालांकि उन्होंने बताया कि पावर हाउस सभी काम कर रहे हैं लेकिन जगह-जगह बिजली के पोल व लाइनें क्षतिग्रस्त होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित पड़ी हुई है। सोमवार देर शाम तक मिंधल, कुलाल, रेई, शौर, थांदल व हिलौर तक बिजली बहाल की जाएगी। वही साच पावर हाउस से सेचू पंचायत तक बिजली बहाल होने में अभी काफी समय लगेगा ।क्योंकि जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई बिजली की लाइन को सुचारू करने में कर्मचारियों को काफी समय लग रहा है।
विज्ञापन