OnePlus 12 || OMG! भारत में इतनी होगी OnePlus 12 की कीमत, फटाफट देखें बजट में है या नहीं
न्यूज हाइलाइट्स
OnePlus 12 भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया है. यह एक लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है. OnePlus 12 पर एक खास डील मिल रही है, जिसकी मदद से 10 हजार रुपये तक सेव कर सकते हैं. यह डील Amazon India के बैनर पर लिस्टेड हैं. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, OnePlus 12 पर 10 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज मिल रहा है. आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं. OnePlus 12 में 6.82 inch का डिस्प्ले दिया है. यह 120Hz ProXDR Display with LTPO टेक्नोलॉजी पर काम करती है. इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दी है. OnePlus 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
इसमें Pro-Level Hasselblad कैमरा सिस्टम है. इसमें 50MP का लेंस है. सेकेंडरी 64 MP 3X Periscope Telephoto लेंस है. तीसरा 48 MP Ultra-wide 114 लेंस है. OnePlus 12 में में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. यह एक फिक्स्ड फोकस कैमरा और इसमें 90 डिग्री का फील्ड व्यू मिलेगा. OnePlus 12 में 5400mAh की बैटरी दी है.
इसके साथ 100W SUPERVOOC वायर चार्जर और 50W wireless charging मिलता है. OnePlus 12 5G में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है. यह प्रोसेसर एक लेटेस्ट प्रोसेसर है. इसमें 12GB/16B Ram और 256GB/512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. OnePlus 12 5G में Aqua Touch का फीचर है. इस फीचर की मदद से डिस्प्ले पर पानी होन के बावजूद उसका टच काम करेगा
विज्ञापन