Himachal Snowfall News || हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, पांगी किलाड़ में 6 इंच ताजा हिमपात, शेष विश्व से कटा संपर्क

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Snowfall News ||  ​शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग (weather department) द्वारा जारी यलो अलर्ट के बावजूद बारिश-बर्फबारी (rain-snowfall) का सिलसिला जारी है। रविवार सुबह से प्रदेश के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जबकि ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी है। लाहुल घाटी (Lahaul Valley) और पर्यटन नगर मनाली में सुबह से ही हिमपात हो रहा है। रोहतांग के उत्तरी पोर्टल में आज पांच इंच की ताजा बर्फबारी हुई है। प्रदेश में हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान भी बहुत गिर गया है।

चंबा के पांगी घाटी में बर्फबारी का दौर जारी । 

जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में रविवार सुबह से बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। वहीं उधर पांगी प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया हुआ है। पांगी मौजूदा समय में पूरे विश्व से कटा हुआ है। पांगी से बहार आने वाले मार्गों में वाया जम्मू बंद है।वहीं वाया कुल्लू मनाली भी बंद है। हलांकि  बीते दिन BRO की टीम ने मार्ग को पांगी किलाड़ से तांदी तक छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया हुआ था। लेकिन रविवार सुबह से हो रही बर्फबारी के बाद फिर बंद हो गया है। पांगी किलाड़ में मौजूदा समय में 6 इंच के करीब बर्फबारी हो चुकी है। वहीं उंचाई वाले क्षेत्रों में पांच इंच तक ताजा हिमपात हुआ है। 

बर्फबारी के चलते प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्गों और 518 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। 478 विद्युत टांसफार्मर भी वहीं बंद हैं। इससे कई स्थानों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। निरंतर बारिश-बर्फबारी के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों लाहुल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में आगामी दो दिनों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भी आंधी और तूफान से पेड़ और बिजली गिरने की संभावना बताई है। बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में पर्यटकों और आम जनता को अधिक ऊंचाई पर न जाने की सलाह दी गई है।

विज्ञापन