Himachal Crime News || 29.30 ग्राम चिट्टे के साथ बाईक सवार युवक हुआ गिरफ्तार, ऐसे मिली टीम को सफलता

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Crime News ||  कांगड़ा: ​हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता हांसिल की हुई है। टीम ने डमटाल में एक बाइक सवार युवक के कब्जे से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और अगामी कार्यवाही की जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिकस की टीम में एएसआई करतार सिंह ठाकुर,एचसी रोकी कुमार व एचएचसी मनोहर लाल कांगड़ा जिला (Kangra) के डमटाल में मौजूद थे ।

इस दौरान टीम को दोपहर लगभग 3:50 बजे एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हिल टॉप मंदिर डमटाल के पास एक बाइक एम/सी हीरो क्रिज़मा (PB-02CB-1716) मौजूद  है और  उपरोक्त वाहन में बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ है। जानकारी मिलते ही टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  उक्त बाइक की जाँच की तो बाइक सवार के कब्जे से टीम ने 29.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया । आरोपी की पहचान 33 वर्षीय गुरदीप राज पुत्र जगदीश राज निवासी एच.एन. 451/2 गुरुद्वारा गली, नागल कोटली गुरदापुर पंजाब के रूप में की गई है ।

विज्ञापन