हिमाचल की 44 हजार आंगनबाड़ी और आशा वर्करों के ​लिए खुशखबरी, मोदी सरकार की इस योजना को मिलेगा जबरदस्त लाभ, जानिए पूरी डिटेल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

​शिमला:  हिमाचल प्रदेश की तकरीबन 44000 आंगनबाड़ी व आशा वर्कों के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक हाथ वाली खबर दी हुई है। हालांकि आपको बता दें कि यह खबर पूरे देश में काम कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers)  व आशा वर्कों के लिए है। केंद्र सरकार की ओर से पेश किया गया केंद्रीय बजट में अब आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के दायरे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व वर्कों को भी शामिल किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता देंगे केंद्र सरकार के अंतिम बजट में इस वर्ग के लिए यह बड़ा ऐलान किया गया है।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) से हिमाचल प्रदेश की 36000 आंगनबाड़ी वर्कों व 8000 के करीब आशा वर्कों को केंद्र सरकार की और से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के दायरे में ₹500000 स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। हालांकि आपको बता दे कि मौजूदा समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश का हर नागरिक ले रहा है। अब आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत आने वाले परिवारों को हर वर्ष 5 लख रुपए तक का मुफ्त इलाज करने की सुविधा केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही है। यदि आप किसी भी बड़े अस्पताल में अपना इलाज वह अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज करवाते हैं तो यदि आप आयुष्मान भारत योजना के साथ जुड़े हैं तो अस्पताल में आपका ₹500000 तक निशुल्क उपचार किया जाएगा।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(Ayushman Bharat Scheme)  मौजूदा समय में दुनिया की सबसे सार्वजनिक रूप से वित्तीय स्वास्थ्य बीमा योजना बनी हुई है। विदेश के के मंत्रालयों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए इस जन कल्याणकारी योजना की सराहना की जा रही है। वही आपको बता दें कि देश के कई सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों को भी इस योजना के साथ शामिल किया गया है यदि आप अपना उपचार या अपने परिवार के किसी सदस्य का उपचार करवाने सरकारी के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल में जाते हैं तो यदि वह अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Scheme) के साथ जुड़ा हुआ है तो वहां पर भी आपका ₹500000 तक निशुल्क इलाज किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से एक और बड़ी सुविधा दी गई है इस योजना के तहत आने वाले कोई भी व्यक्ति अगर अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे भर्ती होने के एक सप्ताह पहले होने वाले टेस्ट और छुट्टी मिलने के लिए भी 10 दिन तक का खर्चा सरकार की ओर से दिया जाता है।

5 स्टेप्स में बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड

  1. ऑनलाइन कार्ड बनवाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. 
  2. इसके बाद आप सुनिश्चित करें कि आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ हैं, और फिर वेबसाइट पर आगे बढ़ें.
  3. ABHA रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और प्रक्रिया पूरी करने के लिए आधार कार्ड नंबर डालें और अपना ओटीपी दर्ज करें.
  4. अब, अपना नाम, उम्र और पैन कार्ड नंबर के साथ अपनी जानकारी दर्ज करें.
  5. इसके बाद फॉर्म के मंजूरी की प्रतीक्षा करें, उसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें.