गजब ! भारत में एक सरकार स्कूल ऐसा भी है, जहां स्कूल की घंटी बजते ही बच्चे घर नहीं, जंगल की ओर भागते हैं

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Nature study || छत्तीसगढ़ में एक अनोखा स्कूल देखा गया है। जहां स्कूल की घंटी बजते ही बच्चे घर की ओर नहीं बल्कि जंगल की ओर भागते हैं । छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur of Chhattisgarh) से 109 किलोमीटर दूर महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक में पहाड़ियों के नीचे बसा है कसेकेरा गांव । जहां पर शनिवार दोपहर 1 बजे स्कूल की घंटी बजते ही बच्चे कक्षा से भागकर खेलने के लिए जंगल की ओर भाग जाते है।  ऐसे ही जब शाम को स्कूल से  छुट्टी होती है तो बच्चे घर की बजाय जंगल की ओर भागने लगते है।

इस बात को सुनकर आप भी हैरान हो जाओगें। लेकिन ऐसा नहीं है, यहां पढ़ाई कर रहे बच्चें छुट्टी होने के बाद प्रकृति को जानने के लिए अपने स्कूल के अध्यापकों के साथ जाते है। जोकि पिछले काफी सालों को रूटीन बनी हुई है। बच्चे जंगल में पेड़-पौधे, पहाड़ों, नदियों और तालाबों के बीच इस विषय की पढ़ाई करते है। बताया जा रहा है कि बच्चे जब स्कूल से भागकर जंगल पहुंचते है तो अपनी हर विषय की तरह दिये गए काम को शुरू करते है। और अपने काम में व्यस्त हो जाते है।

समाचार एजैंस में प्रका​शित समाचार के मुताबिक कसेकेरा स्कूल के हेडमास्टर डॉ. विजय शर्मा से इस संबंध में जब बात की गई तो उनका कहना है कि बच्चों को प्रकृति के बारे में ज्ञान होना बेहद जरूरी है। इसीलिए इस स्कूल का एक अलग विषय है। जिससे बच्चे हर दिन पूरा करते है। बच्चों अपने ​​शिक्षकों के साथ ‘नेचर क्लास’ लगाते है।

प्रकृति के बीच प्रैक्टिकल ज्ञान 

बच्चों को मैथ्स, साइंस, एग्रीकल्चर, (agriculture) आयुर्वेद और औषधीय ज्ञान भी जंगल से मिल रहा है। मैथ्स में पढ़ाए जाने वाले टॉपिक ढलान पानी की रफ्तार, रोकना, क्षेत्रफल, गुणा-भाग को पौधों और पहाड़ के माध्यम से समझाया जाता है। साइंस में फिजिक्स (physics in science)  के टॉपिक संतुलन, केमेस्ट्री में पत्तियों के रस का उपयोग, उनसे इलाज, औषधीय व दूसरे पेड़-पौधों की पहचान और उनका उपयोग, छाल का प्रिंट निकालकर आयु की गणना, गुण और व्यवहार का पता लगाना जैसे सभी प्रैक्टिकल काम यहां किए जाते हैं। वहीं जीव विज्ञान में नदी-तालाब में मिलने वाले जीव-जंतुओं को पहचान के बारे में बताया जाता है। बच्चे पौधरोपण के लिए निदाई, गुड़ाई और देखरेख भी सीखते हैं। (Post Office Best Monthly Income Scheme || Post Office में अब 3 लाख की FD करवाने पर अब मिलेगा धमाकेदार रिटर्न)