Gold Price Today || बजट से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, कितने हो गए हैं दाम
न्यूज हाइलाइट्स
Gold Price Today || देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Bazaar Multi Commodity Exchange) पर गोल्ड की कीमत में कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 10 बजे सोने के दाम 85 रुपए की गिरावट के साथ 62,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज गोल्ड 62,639 रुपए पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान के गोल्ड के दाम 62,615 रुपए पर भी गया. एक दिन पहले गोल्ड की कीमत 62,735 रुपए पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में दबाव देखने को मिल सकता है.
चांदी भी हुई सस्ती
बजट भाषण से एक घंटा पहले चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी के दाम सुबह 10 बजे 277 रुपए की गिरावट के साथ 71,970 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 71,940 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गई. वैसे चांदी के दाम 72,146 रुपए के साथ ओपन हुई थी. एक दिन पहले चांदी के दाम 72,247 रुपए पर बंद हुए थे. जानकारों की मानें तो चांदी की कीमत में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है. बशर्ते बजट में कुछ ऐसा ऐलान ना हो जाए जिससे कीमतों में असर देखने को मिले.